गढ़वा : गढ़वा के नवनिर्मित समाहरणालय परिसर में शहीदों के सम्मान में स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया। यहां गढ़वा जिला के शहीद रामप्रीत ठाकुर, आशिश कुमार तिवारी एवं आशिश सिंह का स्मारक बनाया जाएगा।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का संपूर्ण विकास तभी माना जाएगा, जब हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो। अन्य विकास कार्यां के साथ-साथ शहीदों को सम्मान देना भी जनप्रतिनिधि की एक जिम्मेवारी है। इसके तहत उन्होंने अटौला में शहीद द्वार का निर्माण कराया अब समाहरणालय परिसर में शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके साथ ही शहीदों का सम्मान भी होगा।
मौके पर डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय, डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, शहीद रामप्रीत ठाकुर की पत्नी सनकलिया कुंअर, पुत्र ब्रजमोहन ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, शहीद आशिश तिवारी के पिता अरविंद तिवारी, माता, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।