भवनाथपुर : गढ़वा जिले के भवनाथपुर में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक शैलेन्द्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर किया।
पहली घटना शुक्रवार देर शाम एचपी पेट्रोल पंप के पास हुई। तीन लोग बाइक पर सवार होकर चौरासी से भवनाथपुर बाजार आ रहे थे, जब एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में अली मोहम्मद अंसारी, नवेज अंसारी और सेखमुल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों यूपी के कोन देवाटर और अरसली दक्षिणी के चौरासी टोला के निवासी हैं।
दूसरी घटना मकरी में हुई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिटाई किए जाने से सुनील सिंह घायल हो गए।
तीसरी घटना भवनाथपुर थाना क्षेत्र के खरौंधी चांदना गांव में हुई। चंचला देवी, पति नवलेस राम, ने आपसी विवाद के बाद विषपान कर लिया। उन्हें उनके पति और अन्य परिजन निरंजन राम, सुनीता देवी, गीता देवी और दीपक कुमार भवनाथपुर सीएचसी लेकर जा रहे थे, जब छाता कुंड के तीखे मोड़ पर उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विषपान करने वाली चंचला देवी और निरंजन राम को प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर किया गया।