रंका : जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के निर्देशानुसार एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंका के आदेशानुसार प्रखंड संसाधन केंद्र रंका में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 का जांच सह उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दूबे, डॉक्टर इश्तियाक अंसारी और प्रीति सिंह तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में 3 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में 40 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिनमें से 23 बच्चों का चयन किया गया।

डॉक्टर इश्तियाक अंसारी और प्रीति सिंह तिवारी द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों की जांच की गई और आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए गए।
खुशी प्रवीण को व्हीलचेयर, प्रीति कुमारी को करप्ट एल्बो और मोहम्मद इरफान अंसारी को डिजिटल प्रोग्रामर कान का उपकरण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के माता-पिता, शिक्षक और अन्य कर्मी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और बच्चों के लिए इसे उपयोगी बताया।