भवनाथपुर : प्रखंड क्षेत्र में हजरत इनाम व इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मुहर्रम का जुलूस अरसली उत्तरी, चौरासी, मकरी, पंडरिया, और चपरी में निकाला गया। इस जुलूस में तिरंगा झंडा, ताजिया, और सिफाड़ शामिल थे। मकरी पंचायत के मैदान में मिलन के बाद, विभिन्न अखाड़ों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया और लोगों का मनोरंजन किया। प्रखंड के सभी अखाड़ा कमिटियों का मिलन अपने-अपने क़र्बला मैदान में हुआ।
जुलूस के दौरान समुदाय के लोग सजी हुई ताजिया को लेकर चल रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिसमें थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, प्रभु मेहता सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
मकरी मैदान में मुहर्रम इंतजामियां कमेटी मकरी ने अखाड़ा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कमेटियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, भवनाथपुर पंचायत मुखिया बेबी देवी, मकरी पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुला अंसारी, भाजपा नेता उमेन्द्र यादव, विधायक प्रतिनिधि चंदन ठाकुर, झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक वर्मा, प्यारे मोहम्मद अंसारी, रविपाल, महताब आलम, जयराम, उल्फत अंसारी, शमशेर अंसारी, राजेंद्र पासवान, सुजीत कुमार, राकेश रवि सहित कई लोग उपस्थित थे।