गढ़वा : थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में एक 9 वर्षीय बच्चे के गायब होने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने छतरपुर में स्थित विजई कंस्ट्रक्शन के कैंप पर भी हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, छतरपुर गांव निवासी पप्पू बिंद का पुत्र रिशु कुमार घर से गायब हो गया था। उसकी मां कोरवाडीह नदी के पास अपने बच्चे को ढूंढने पहुंची और विजई कंस्ट्रक्शन के कैंप में जाकर खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन वहां के गार्ड ने उन्हें रोक दिया। इस बीच, ग्रामीणों को कैंप से निकले चार पहिया वाहनों पर शक हुआ और उन्होंने उनका पीछा किया।
ग्रामीणों को एक वाहन से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं, जिससे उनका शक और बढ़ गया कि बच्चे को चुरा कर ले जाया जा रहा है।
उन्होंने एक वाहन को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा वाहन फरार हो गया। इसके बाद भड़के ग्रामीणों ने विजई कंस्ट्रक्शन के कैंप पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी दीपक कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सहित अन्य आलाधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया-बुझाया। डॉग एस्कॉर्ट बुलाकर मामले की छानबीन शुरू की गई है।