गढ़वा : सोशल वर्कर संस्था के तत्वाधान में मंगलवार को शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप भंडारा का आयोजन किया गया। इस भंडारे में प्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी, बुंदिया और रसगुल्ला का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अक्षय गुप्ता ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस भंडारे में सहयोग किया।
आकाश केशरी ने कहा कि 'फ़ूड फॉर हंगर' अभियान जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस मुहीम के तहत राहगीरों और जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। इस मुहीम में कई लोग अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य विशेष अवसरों पर भंडारा करवा कर इस पुण्य के कार्य में हिस्सा ले रहे हैं।
संस्था का यह 35वां साप्ताहिक भंडारा सफल रहा।
अक्षय गुप्ता ने इस भंडारे में भरपूर सहयोग किया। शहर के सभी तबके के लोग, समाजसेवी, दुकानदार, महिलाएं, युवा सभी संस्था के भंडारे में अपनी रुचि दिखा रहे हैं और अपने विशेष दिन को और विशेष बनाने के लिए साथ और सहयोग दे रहे हैं।
भंडारे में शामिल होकर और लोगों की सेवा करके मन को काफी सुकून मिलता है। इस अवसर पर सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, उमंग सोनी, शुभम गुप्ता, रीतांशु गुप्ता, बिकी कुमार, शुभ केशरी, बाला केशरी, वैभव गुप्ता, लकी मधेसिया, अमन कश्यप, सत्यम कश्यप, और संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार आदि उपस्थित थे।