गढ़वा : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गढ़वा की ओर से महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत बागवानी सलाहकार समिति की बैठक उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न गतिविधियों पर विशेष चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 हज़ार एकड़ भूमि में बागवानी करने का कार्य प्रस्तावित है। उक्त योजना में आवश्यक सहयोग हेतु बागवानी सखी प्रोत्साहन नीति के तहत बागवानी सखी का चयन एवं भुगतान की प्रक्रिया करने की बात कही गई। साथ ही जिला स्तर पर पलाश (जेएसएलपीएस) के संबंधित प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना के सफल कार्यान्वयन करने का निर्णय लिया गया।
इस योजना को लोकप्रिय बनाने हेतु तथा उत्पादित आम के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु संकुल/प्रखंड/जिला स्तर पर आम उत्सव बागवानी मेला का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया।
इस योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य को सफलतापूर्वक करने हेतु सभी हितधारकों, यथा- बीपीओ, एई, जेई, एमआईएस ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक, मनरेगा मेट, बागवानी सखी आदि को प्रशिक्षण देने की बात कही गई। सफलतापूर्वक व ससमय योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न तिथियों में समय सारणी के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जिससे बागवानी और वृक्षारोपण का कार्य योजना ससमय व सफलतापूर्वक किया जा सके।
उक्त बागवानी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि इस योजना को जन-जन तक पहुंचा कर किसानों के उत्पादन को लोकप्रिय बनाया जा सके एवं उत्पादित फलों को बाज़ार में उपलब्ध कराई जा सके।
इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, ताकि राज्य तथा राज्य के बाहर के व्यापारियों के साथ जोड़ा जा सके।
उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी उतरी एवं दक्षणी, जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।