भंडरिया/डंडई/गढ़वा : भंडरिया थाना परिसर में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने सभी से पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत थाने को दें, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाली खबरों को तुरंत डिलीट करने की हिदायत भी दी। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने मोहर्रम कमेटी के लोगों से अपने-अपने गांव का रूट चार्ट और 10 वॉलिंटियर के नाम थाने में देने का निर्देश दिया।
बैठक में बीडीओ अमित कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष राजू नायक, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय किशोर रजक, विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह, उस्मान अंसारी, फिदा हुसैन, फरहाद खान, नूरे आलम, कमरे आलम, धनराज तिवारी, मुमताज आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।
इधर डंडई थाना परिसर में भी मुहर्रम पर्व को लेकर थाना प्रभारी जनार्दन राउत की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में हिंदू और मुस्लिम समाज के बड़े संख्या में लोगों ने भाग लिया।
थाना प्रभारी ने मुस्लिम समाज के लोगों से ताजिया भ्रमण को लेकर बारी-बारी से पूछताछ की और उन्हें पूर्व के मार्ग से ही ताजिया भ्रमण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ताजिया कमेटी को सक्रिय रखने और आवश्यकता पड़ने पर बेझिझक उपयोग करने की सलाह दी। थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी विवादित पोस्ट नहीं करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन बैठकों का उद्देश्य मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना और समुदायों के बीच समरसता बनाए रखना था।