भवनाथपुर : पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने भवनाथपुर बीडीओ को पत्र लिखकर पंडरिया पंचायत के आधा दर्जन लाभुकों को आवास दिलाने की मांग की है। पत्र में श्री केसरी ने कहा कि पंडरिया पंचायत के सरैया गांव निवासी कंचन कुंवर, राजकुमारी देवी, कांति देवी, लक्ष्मी देवी, और सारदा देवी का जर्जर आवास है जिसमें ये सभी अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं। इस जर्जर आवास के कारण कभी भी जान-माल का नुकसान हो सकता है।
श्री केसरी ने बताया कि मार्च माह में बीडीओ और सहकर्मियों ने स्थल निरीक्षण कर इन लोगों को आवास देने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अब जानकारी मिली है कि जरूरतमंद लोगों को आवास नहीं देकर प्रखंड कर्मियों की मिलीभगत से पंचायत में संपन्न और जिनके पास पहले से पक्का मकान है, उन्हें नियमों को दरकिनार कर आवास दिया गया है।
श्री केसरी ने उक्त नामित लोगों को अविलंब आवास मुहैया कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।