डंडई : एक तरफ सरकार माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के माफिया को संरक्षण मिल रहा है। जिम्मेदारों को किसी बड़े वारदात का इंतजार है। क्षेत्र में आपराधिक तत्व के लोगों के सहारे भू माफिया लाल मोहम्मद अंसारी और अशफाक अंसारी एक विधवा की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
विधवा यासमीन बीवी पति स्व. फारूक अंसारी ने बताया कि दबंग लाल मोहम्मद अंसारी द्वारा मेरी रैयती जमीन के साथ-साथ गैर मजुरुवा जमीन पर कब्जा जमाने की नियत से धमकाया जा रहा है। भू माफिया व अंचल का दलाल लाल मोहम्मद अंसारी कहता है कि तुम अपनी पूरी जमीन छोड़कर भाग जाओ वरना जान से मार देंगे। विधवा महिला ने आरोप लगाया कि लाल मोहम्मद अंसारी द्वारा डराया धमकाया जाता है।
कहा जाता है कि मैं भू माफिया हूं पूरा अंचल के स्टाफ मेरे कब्जे में है। मैं तुम लोगों के सारी गैर मजरूआ जमीन की मालबंदी कर लिया हूं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इधर आज दबंगों द्वारा मेरी जमीन पर ट्रैक्टर चलाया जा रहा था। जब विरोध करने गई तो उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए भागा दिया। दबंगों ने कहा कि तुम लोगों के सारे जमीन की मालबंदी करा लिए हैं। तुम लोगों को जहां जाना है जाओ।
इधर थक-हार कर विधवा यासमीन बीवी ने प्रभारी अंचलाधिकारी यशवंत नायक से आवेदन देकर अपने भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की है। जिस पर संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने सीआई राजेंद्र यादव को तत्काल अव्वैध कब्जा हटाने एवं मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं विधवा महिला ने अंदेशा जताया है कि भू माफिया लेनदेन के सहारे हम लोगों के हिस्से कि गैर मजरूआ जमीन की भी माल बंदी कर लिया है। इसके पूर्व भी महिला द्वारा कई बार राजस्व विभाग के अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगा चुकी है। लेकिन उसके विपक्षी द्वारा विभागीय अधिकारियों को धन देकर मामला को दबा दिया जा रहा है। इधर विधवा महिला ने उक्त जमीन पर विपक्षी द्वारा कराए गए माल बंदी को निरस्त करते हुए अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।
मामले में सीओ यशवंत नायक ने कहा कि महिला द्वारा आवेदन मिला है। उसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जा हटाने एवं मामले कि जांच का आदेश दिया गया है।