गढ़वा : शहर के आरके पब्लिक स्कूल में पेरेंट्स टीचर्स मींटंग का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय के निर्देशन में कक्षा 6 से 12वीं के सभी शिक्षक एवं संबंधित कक्षा के अभिभावकों के साथ बैठक की गयी। इससे पूर्व पिछले रविवार को नर्सरी से कक्षा पांच तक के अभिभावक और शिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी थी।
इस अवसर पर संबंधित शिक्षक व सभी अभिभावकों से उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। स्कूल की तरफ से सभी अभिभावकों को सुझाव दिया कि वे अपने बच्चों की रीडिंग और राइटिंग पर विशेष ध्यान दें और बच्चों को जंक फूड, स्मार्टफोन एवं स्कूटी, बाइक से दूर रखें। अभिभावकों से यह भी आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों की डायरी नियमित देखें और उनकी गतिविधियों एवं संगति पर नजर रखें।
साथ ही बच्चों के साथ समय व्यतीत करें और उनसे स्कूल की गतिविधियों की जानकारी लेकर समय-समय पर स्कूल को सूचित करें।
मौके पर स्कूल के प्राचार्य संतोष पाण्डेय ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है, इसके लिए अभिभावक और स्कूल को ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे नियमित अपने बच्चों को स्कूल भेजें और बच्चों की डायरी, फेयर कॉपी जरुर चेक करें। उन्होंने स्कूल द्वारा संचालित ऑनलाइन स्कूल एप्प के बारे में भी जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब एप्प के माध्यम से भी बच्चों को होमवर्क और अन्य सूचनायें भेजी जा रही हैं। अभिभावक स्कूल के संपर्क में रहें इससे बच्चों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ने स्कूल के मार्गदर्शन में बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात को स्वीकार किया और स्कूल के द्वारा प्रदत्त शिक्षा व आयोजित अन्य गतिविधियों की सराहना की।