खरौंधी : अरंगी पंचायत में बहेरवा गांव के डोमिनी नदी में पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीण जनता आज इस बरसात में कमर भर पानी में उतर कर नदी को पार करने को मजबूर है। वहीं स्थानीय निवासी लियाकत हुसैन ने बताया कि पिछले 2 साल पहले दो आदमी एवं कुछ बैलों की नदी पार करने के दरमियान जाने चली गयी।
अगर किसी व्यक्ति का बरसात के दिनों में तबियत खराब हो जाता है तो पुल नहीं रहने के कारण उसका सही ढंग से इलाज नहीं हो पाएगा, जिससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है। इस समस्या से अवगत कराते हुए अपने स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही, सांसद बीडी राम एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास से कई बार पूल बनवाने को लेकर आवेदन दिए, बावजूद पुल का निर्माण नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि वे लोग वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन से आग्रह करते हैं कि इस समस्या से हम सभी ग्रामीण जनता को निजात दिलावें।