भवनाथपुर( गढ़वा) : प्रखंड भवनाथपुर अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल गांव कोरवा लहरहा टोला पंचायत उतरी अरसली में पहली बार किसी प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा सड़क विहीन गांव का भ्रमण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी ग्रामीणों के साथ बैठक की गई विकास की योजनाओं एवं बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें राशन, पेंशन, आवास, विद्युत व्यवस्था पेयजल, आवागमन हेतु पथ आदि के साथ-साथ जीवन यापन के साधनों का जायजा लिया गया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में से पेंशन, राशन से वंचित लाभुकों को सूचीबद्ध किया गया एवं मौके पर मौजूद संपूर्ण कागजात प्रस्तुत करने वाले लाभुक को ऑन स्पॉट आदिम जनजाति पेंशन की स्वीकृति दी गई।
मनरेगा के तहत आवासीय बस्ती के अंदर मिट्टी, मोरम पथ का अभिलेख तैयार करने का निर्देश दिया गया।
एक मात्र ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण पूरी बस्ती अंधेरे में है, इस संबंध में उपायुक्त गढ़वा को पत्राचार कर अभिलंब ट्रांसफार्मर लगवाने के संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित करने हेतु प्रतिवेदित किया गया। साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाओं की बहाली हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई।
मौके पर प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंद्र किशोर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आवास मनीष कुमार, ग्रामीण रामप्रीत कोरबा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।