◆ प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय गढ़वा में आयोजित विशेष राजस्व शिविर का उपायुक्त ने जायजा लिया, प्राथमिकता के आधार पर आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
◆ राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालयों में राजस्व शिविरों का आयोजन, कई मामलों का मौके पर निपटारा।
◆ जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की ओर से विधिक जागरूकता शिविर और चलंत लोक अदालत का आयोजन।
गढ़वा : राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व कार्यों के त्वरित और प्रभावी निष्पादन के लिए विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए गए। उपायुक्त शेखर जमुआर ने 'न्याय आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आमजनों को समस्याओं के समाधान के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
शिविर में दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार नामांतरण, भू-लगान वसूली, सीमांकन और अन्य राजस्व मामलों का समाधान किया गया। उपायुक्त ने महिला सखी मंडलों को रोजगार उन्नयन हेतु सांकेतिक चेक भी प्रदान किए।
राज्य के निर्देशानुसार अन्य सभी प्रखण्डों में भी शिविर आयोजित हुए, जिनमें कई राजस्व मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
उक्त मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा, अंचल अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सखी मंडलों की महिलाएँ और आम जनता मौजूद रहे।