गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने मिथिलेश कुमार ठाकुर और गिरिनाथ सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों नेता "चोर-चोर मौसेरा भाई" की कहावत को चरितार्थ करते हैं। उन्होंने कहा कि मिथिलेश ठाकुर को चुनाव जीते हुए 4 साल 7 महीने हो चुके हैं और इतने दिनों तक गिरिनाथ सिंह और मिथिलेश ठाकुर एक दूसरे को ईलू-ईलू (समर्थन देते रहे) करते रहे।
विवेकानंद तिवारी ने आरोप लगाया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में बालू, पानी और जमीन की लूट मची हुई है। गिरनाथ सिंह ने भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ कभी भी आवाज नहीं उठाई और अब, जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो गिरनाथ सिंह गांव-गांव जाकर मिथिलेश ठाकुर को भ्रष्ट और बालू चोरी करने वाला बता रहे हैं।
श्री तिवारी ने कहा, "यह पब्लिक है, सब जानती है। कई जगह पब्लिक ने इन्हें डेमोरलाइज भी किया कि आज आप किस मुंह से अपने को मिथिलेश ठाकुर से अलग बता रहे हैं।" उन्होंने कहा कि 4 साल 7 महीने तक मिलजुल कर विधानसभा का शोषण और दोहन करते रहे और अब अचानक क्या हो गया जो दोनों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। जनता को यह जानने का हक है कि इनके आपसी संबंध कब और कितना दिन पहले बिगड़े।
श्री तिवारी ने दोनों नेताओं से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की और कहा कि जनता को सच बताना आवश्यक है।