बंशीधर नगर : प्रखंड के मर्चवार, सलसला दी ग्राम में गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जांच शिविर आयोजित कर कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगभग एक सौ ग्रामीणों का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए लिया गया। सैम्पल लेने के लिए लगाए गए शिविर में स्वास्थ्य विभाग के प्रायोगिक प्रवेशिका विश्वरंजन विश्वकर्मा, ए एन एम अंजू कुमारी, अजय कुमार, नंद कुमार, प्रदीप कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार ओम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से जांच के लिए अपना सैंपल दिया।