गढ़वा : राजस्व संबंधी कार्यों में तेजी लाने तथा आम जनता को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने 29 जून, 2024 को सभी अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में विशेष राजस्व शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।
सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालयों में विशेष राजस्व शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है। इन शिविरों के दौरान राजस्व से संबंधित विभिन्न कार्य निष्पादित किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं :
- लंबित मामलों (30/90 दिन से अधिक पुराने) का ऑनलाइन निपटारा
- उत्तराधिकार से संबंधित मामलों का निष्पादन
- बंटवारे से संबंधित मामलों का निष्पादन
- भू-राजस्व संग्रह
- सीमांकन से संबंधित मामले
- भू अभिलेखों का अद्यतनीकरण
- भू अभिलेखों में त्रुटियों का सुधार
- भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी करना
- भूमि विवाद मामलों की सुनवाई
- प्राकृतिक आपदा से संबंधित मामलों (आकाशीय बिजली, बाढ़, आग, सर्पदंश आदि) का निष्पादन
- सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों का निष्पादन
- जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र जारी करना आदि।
उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को राजस्व शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा जनता से प्राप्त आवेदनों का रजिस्टर बनाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने आवेदकों को रसीद उपलब्ध कराने तथा शिविरों की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से साझा करने का भी निर्देश दिया है।
इस बीच, जिला स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व शिविरों की निगरानी करने तथा जिला मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपने का दायित्व सौंपा गया है।