श्रम अधीक्षक एतवारी महतो की अध्यक्षता में दल ने की कार्रवाई
गढ़वा : गुरुवार को श्रम अधीक्षक एतवारी महतो की अध्यक्षता में धावा दल ने गढ़वा जिला अंतर्गत मझिआंव प्रखण्ड के मझिआंव के प्रतिष्ठानों से कुल 03 बाल श्रमिक जिनकी उम्र 14 वर्ष से कम है। विमुक्त कराने के बाद उक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, गढ़वा को सुपूर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बाल श्रम पदाधिकारी एवं सीडब्ल्यूसी के पदाधिकारी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान राधा कृष्ण बालिका विद्यालय के समीप अवधेश ट्रैक्टर वर्कशॉप से तीन बाल मजदूर एवं सोनू जनरल एंड किराना दुकान से एक बाल मजदूर को पकड़ा गया। जानकारी देते हुए बाल श्रम इंस्पेक्टर इतवारी महतो ने बताया कि बाल श्रम मुक्त अभियान के तहत जिला भर में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
जहां 14 वर्ष एवं 14 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों से काम करवाया जा रहा है वह कानून अपराध है। कहां की किसी भी होटल ढाबा किराना दुकान या अन्य दुकानों में बाल मजदूरों से अगर मजदूरी कराई जाती है तो बाल श्रम अधिनियम के तहत दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज एवं अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मझिआंव बाजार के विभिन्न दुकानों से चार बाल मजदूरों को छुड़ाया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

उपरोक्त धावा दल में श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष प्रणव कुमार एवम सदस्य मुकेश सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई गढ़वा से संजय ठाकुर, लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान से जिला समन्वयक गणेश कुमार और संजय प्रसाद, चाइल्ड लाइन से टीम लीडर राजीव कुमार और मोहमद फारूक अंसारी उपस्थित थे।