रमना (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के करचा गांव निवासी अर्जून बैठा की पत्नी 35 वर्षिया अनीता देवी का शव पुलिस ने घर में फंदे के सहारे कंडी से झुलता हुआ बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
इस संबंध में मृतका के पिता बंशीधर नगर थाना के अधौरा गांव निवासी दशरथ बैठा ने रमना थाना को आवेदन देकर मृतका के पति अर्जून बैठा, देवर संतोष बैठा एवं मूकेश बैठा पर उनकी पुत्री को जान से मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है।
थाना को दिये गये आवेदन में दशरथ बैठा ने कहा है कि शादी के दो वर्ष बाद से ही मेरी पुत्री के साथ दमाद अर्जून बैठा एवं उनके भाइयों द्वारा मारपीट किया जाता था। वहीं आठ सितंबर को अनीता के साथ मारपीट कर बैंक से पैसा निकलवा गया और जान से मारने की धमकी भी दिया गया था।
जिसकी सूचना फोन पर उसकी पुत्री ने दिया था। जिसके बाद नौ सितंबर की रात्रि 12 बजे उन्हें अनीता के फांसी के फंदे पर झुलने से मौत की सूचना फोन से दिया गया। आवेदन में दरशथ बैठा ने कहा है कि अनीता को जान से मारकर फांसी फंदे पर लटकाकर उन्हें फोन किया गया।
उन्होंने मृतका के पति अर्जून बैठा, देवर संतोष बैठा एवं मुकेश बैठा पर कानुनी कारवाई की मांग किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने कहां कि मृतका के पिता द्वारा आवेदन दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है।