कांडी : प्रखंड के शिवपुर गांव निवासी कन्हाई प्रसाद गुप्ता ने अपने ही गांव के एक सीएसपी संचालक पर 14 हजार रुपया गलत तरीके से निकालने का आरोप लगाते हुए कांडी थाना में आवेदन दिया है।
थाना को दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि शिवपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक बबलू पाण्डेय द्वारा मेरे स्टेट बैंक के खाता संख्या 11794895797 से 14 हजार की निकासी किया गया है, जिसकी जानकारी मुझे नहीं हुआ। उक्त बैंक खाता मेरा व मेरी पत्नी कौशल्या देवी के नाम से संयुक्त खाता है। जब मैं लेबर कार्ड का पैसा चेक कराने गया तो उक्त निकासी की जानकारी हुआ। 3 दिसंबर 2023 को 14 हजार का अवैध निकासी किया गया है। जब उक्त निकासी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप अपने से निकासी किए हैं मेरे रजिस्टर में आपका हस्ताक्षर है।
पीड़ित ने कहा कि मैं अभी तक दो बार ही एक बार 5 हजार और दूसरा बार 2 हजार ही निकासी किया हूं। जबकि मुझसे रजिस्टर में तीन बार हस्ताक्षर करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि चलो क्या हुआ मैं यही पर पैसा निकासी व चेक कराता हूं तो हस्ताक्षर करने से क्या होगा। बैंक खाता का डिटेल निकलवाने पर 20 मार्च 2023 से 25 जुलाई 2023 तक ही दिए हैं।
उक्त आरोप के बारे में सीएसपी संचालक ने बताया कि कन्हाई गुप्ता के द्वारा मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार व गलत हैं। मैं 2013 से सीएसपी का संचालन कर रहा हूं आज तक इस तरह का कोई आरोप नहीं है। वह मेरे सेंटर पर अभी तक मात्र तीन बार ही निकासी किए हैं। 2 अक्टूबर 2023 को 5 हजार, 3 दिसंबर 2023 को 14 हजार और 18 जनवरी 2024 को 2000 हजार का निकासी किया गया है।
जिसका सारा दस्तावेज मेरे पास सुरक्षित है। मैं अपना सारा दस्तावेज कांडी थाना में भी गुरुवार को प्रस्तुत कर चुका हूं।
इस विषय में थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही मामला स्पष्ट हो जाएगा।