कांडी : प्रखंड अंतर्गत बलियारी पंचायत में मनरेगा के तहत कुआं की खुदाई प्रतिबंधित जेसीबी मशीन से कराए जाने के संदर्भ में पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव सहित नौ लोगों पर बीडीओ सह सीओ मोहम्मद आफताब आलम के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को कुआं खोदाई कर रहे जेसीबी मशीन को डीडीसी के निर्देश पर थाना पुलिस के द्वारा जप्त किया गया था। वहीं रविवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के जांच प्रतिवेदन के आलोक में बीडीओ सह सीओ मोहम्मद आफताब आलम के द्वारा संबंधित बलियारी पंचायत के मुखिया चंदा देवी, पंचायत सचिव संजीव ठाकुर, ग्राम रोजगार सेवक मनोज, जेसीबी मशीन के मालिक दीपक गुप्ता पिता रघुनाथ प्रसाद के साथ साथ 05 लाभुक कृष्णा कुंवर, प्रियंका कुमारी, दिनेश दुबे,सोना देवी एवं श्यामा कुंवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि बीडीओ के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।