सगमा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से पंचायत को लेकर सगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित घघरी पंचायत के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी भवनों सार्वजनिक स्थानों पर मुखिया विनोद राम के पहल पर पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर के घोल एवं सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।
मुखिया विनोद राम ने बताया कि पंचायत के सभी सरकारी स्थानों पर पंचायत भवन उप स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, सरकारी सेंटर क्वारेंटाइन सेंटर, भीड़ वाले स्थान या बैंक दुकान, हाट बाजार आदि स्थानों पर पंचायत के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पंचायत को सेनेटाइज कराया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
उन्होंने पंचायत वासियों से सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी संक्रमण विमारी को बढ़ने से रोकने के लिए शारीरिक दूरी बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। लॉकडाउन में पूरी तरह आप लोग अपने घरों में रहे घर से बाहर न निकलें तभी हम लोग सुरक्षित रह सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें तथा सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज करते रहें, तभी जाकर हम सुरक्षित रह सकते हैं।
ईस मौके पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत कर्मी उपस्थित थे।