गढ़वा : गढ़वा गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय कल्याणपुर, गढ़वा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) इकाई द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्राचार्या डॉ संयुक्ता कुमारी सिंह, एन एस एस पदाधिकारी प्रो. अनीता तूफानी ने छात्राओं को मतदान की विशेषता बताते हुए मतदाता जागरूकता पर जोर दिया। सभी मतदाता विद्यार्थियों को वोट देने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. अर्चना कुमारी, प्रो शीशम साहू, एस एन रॉय, डॉ राजश्री अखौरी, डॉ कविता कुमारी, डॉ कुमार महीपाल, प्रो रंजीत कु. सोनी, प्रो नेलन तिर्की, प्रो सुनील पाल, प्रो ललिता कुमारी तथा रमेश कुमार उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विजय छात्रा प्रतिभागी प्रथम–स्नेहा केशरी, द्वितीय– पायल कुमारी, तृतीय–श्रेया कुमारी, जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।