श्री बंशीधर नगर: जिला के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अलकर गांव सेल टाइम ऑफिस के समीप एक महिल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शौच के लिए गए स्थानीय लोगों ने टाइम ऑफिस के समीप पेड़ के नीचे महिला को मृत अवस्था में देखा। जिसके बाद बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या के लोग घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी लेते देखे गए।

वहीं घटना की सूचना पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक दल बल के साथ मौके पर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस ने बारीकी से एक-एक एंगल की जांच कर रही है।

एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सेल टाइम ऑफिस के पास स्थित एक पेड़ के नीचे एक महिला का शव बरामद हुआ है।
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ही पहलू की जांच कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही होगा।