धुरकी : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय धुरकी की छात्रा हकीमुद्दीन अंसारी की पुत्री सिम्मी खातून ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनी। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में 467 अंक प्राप्त किए है। सिम्मी ने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 92, गणित में 94, विज्ञान 97, सामाजिक विज्ञान में 89, आईटीएस में 86 अंक प्राप्त किया।
वहीं राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुटिया के राजेश बेदिया के पुत्र श्रीराम बेदिया ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हे मैट्रिक में 441 अंक प्राप्त मिला। राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंबाखोरेया के बसंत ठाकुर की पुत्री रिया कुमारी ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाटीदीरी के अशोक साह के पुत्र संस्कार कुमार ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन्हे 460 अंक मिला है।
प्रखंड टॉपर सिम्मी खातून ने कहा कि मैट्रिक की रिजल्ट से वे संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। परिश्रम करने वाले लोगों को कभी हार नही होती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित शिक्षकों व परिजनों को दिया।