खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के सिसिरी पंचायत में उप विकास आयुक्त गढ़वा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का छात्रावास भवन निर्माण का विकास आयुक्त एवं कार्यपालक अभियंता के द्वारा जांच किया गया। जांच के दौरान डीडीसी ने बेहतर निर्माण करने का निर्देश दिया।
दरअसल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिंह ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत करते हुए जांच कराने का मांग किया गया था, जिसके तहत उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता महताब आलम के साथ संयुक्त रुप से भवन निर्माण का जांच किया। वहीं महताब आलम के द्वारा भवन निर्माण में लगाए जाने वाले इटा बालू सीमेंट सरिया आदि की गहनता से जांच किया गया।
वहीं भवन निर्माण में सही तरीके का मटेरियल प्रयोग हो रहा है। जांच के बाद महताब आलम के द्वारा उप विकास आयुक्त को पूरी विस्तृत जानकारी दी गई।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का छात्रावास भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर जिस तरह का आरोप लगाया गया था, वह बेबुनियाद है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि भवन निर्माण में सही तरीके का छड़ सरिया सीमेंट ईटा बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
इस मौके पर जेईई अरविंद ठाकुर, अनूप कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।