गढ़वा :
संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ ने वैसे अनुदानित डिग्री कॉलेज जिनका नैक ग्रेडेशन का सेकंड साइकलिंग नहीं हो पाया है ।उन्हें भी अनुदान की बढ़ी हुई राशि दिलाने की मांग पेयजल स्वच्छता एवं मद्यपान निषेध मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से किया था ।
उक्त मांग के आलोक में झारखंड सरकार के पेय जल स्वच्छता एवं उत्पाद मद्यपान निषेध मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज सर्वप्रथम उच्च शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार से दूरभाष से बात कर कैबिनेट का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
मगर अवकाश पर रहने के कारण शिक्षा सचिव श्री पुरवार ने प्रस्ताव कैबिनेट का तैयार नहीं कर पाने की विवशता जताई ।तत्पश्चात मंत्री श्री ठाकुर ने अन्यायन्य प्रस्ताव में वैसे डिग्री कॉलेज को जिनका नैक ग्रीडग का सेकंड साइकलिंग कंप्लीट नहीं हुआ है उन्हें भी बड़ी हुई राशि अनुदान दिलाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा ।
प्रस्ताव के आलोक में उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने जो प्रस्ताव रखा था उस पर लंबी चर्चा हुई है। संभव है कि काम हो जाना चाहिए यदि नहीं भी हो पाया तो अगला कैबिनेट 16 मार्च को होने वाली है उसमें वे इस संदर्भ में प्रयास कर बढ़ोतरी अनुदान दिलाने का आदेश पारित कराएगे।