मझिआंव :
बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के ओबरा गांव में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने नारियल फोड़कर मंगलवार को किया। शिलान्यास के बाद श्री चंद्रवंशी ने बताया कि वह कर्मा पर्व के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए थे ,उसी दौरान वहां के सैकड़ो लोगों के द्वारा इस जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की की गई थी। जिसे श्री चंद्रवंशी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस जर्जर सड़क को बहुत जल्द ही बनवाया जाएगा।जिसे आज ग्रामीण की मांग को पूरा किया गया। यह सड़क एनआर पी के तहत लगभग 23 लाख 90 हजार रुपये के लागत से बनेगा।जो मुख्य पथ ओबरा से लेकर राजेंद्र उरांव के घर तक पीसीसी निर्माण किया जाएगा।
पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास होने से यहां ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है।
इस मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि सह भारत सरकार के निगरानी समिति सदस्य भोला चंद्रवंशी , वीरेंद्र नाथ दुबे,बरडीहा प्रखंड के मंडल अध्यक्ष संजय यादव, मंडल महामंत्री अरविंद राम, प्रभारी मुखिया कविता देवी,नगर पंचायत मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, अरविंद दुबे,वार्ड सदस्य सुनीता देवी, छोटेलाल मेहता,सुमन कुमार, योगेंद्र उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।