बंशीधर नगर :
- एनएच 75 भू-स्वामित्व संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को विभिन्न गांवो के प्रभावित किसानों की बैठक महदेईया गांव स्थित जेल परिसर में सुनील तिवारी की अगुवाई में हुई।
इसमें बभनी, महदेइया, सरहस्ताल कला, जोरमा, हलिवंता कला व खुर्द, गंगटी एवं विलासपुर गांव के किसान शामिल होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
उपस्थित किसानों ने एक स्वर से कहा कि हम लोग विकास विरोधी नहीं हैं, पर जब तक हम लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक अपने जमीन पर सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। महेंद्र सिंह ने मुआवजा को लेकर सरकार की नीतियों को कोसते हुए कहा कि मुआवजा को लेकर काफी दिनों से हम किसान संघर्ष कर रहे हैं। हमें लगता है कि हम किसानों को मुआवजा देने को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।
हमारे सीमा से सटे नरखोरिया गांव में कृषि योग्य भूमि का 2,76,080 रुपये की दर से भुगतान किया गया है। जबकि आर वीकेशन में एसी के द्वारा दिए गए आदेश में अंकित किया गया है कि बभनी से विलासपुर तक का जमीन व्यावसायिक जमीन है। यहां छोटे-बड़े व्यवसायी व्यवसाय करके अपनी जीविका चलाते हैं। इसमें 8 गांव शामिल है के जमीनों का निम्न स्तर का मुआवजा सरकार द्वारा लगाया गया है। हम सभी किसान तब तक निर्माण कार्य नहीं होने देंगे जब तक उचित दर से मुआवजा नहीं मिलेगा। इसके लिए हम किसान आंदोलन करने को भी तैयार हैं। मौके पर किसान वीरेंद्र प्रताप देव, वीरेंद्र सिंह, जनमेजय कुमार चौबे, बुलबुल तिवारी, चंदन सिंह, अर्जुन ठाकुर, रामप्यारी साह, अरुण तिवारी, पंकज सिंह, अलीमुद्दीन अंसारी, ब्रजनाथ चौबे, विश्वनाथ चंद्रवंशी, तारकेश्वर प्रसाद, शिवनाथ साह, ललन राम, काशी राम, भगवान ठाकुर, आनंद सिंह, दीनदयाल श्रीवास्तव, संजय कुमार, जयश्री ठाकुर, सतीश कुमार सिन्हा, अमेरिका साह, परशु साह, मुरलीधर ठाकुर, धर्मेंद्र प्रताप देव, रामकुमार ठाकुर शामिल थे।