भवनाथपुर :
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक भानू प्रताप शाही ने शनिवार को बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के रमना रेलवे गेट मुख्य सड़क से सारांग गांव होते हुए ग्राम जतपुरा पुल तक 4 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली साढ़े पांच किलोमीटर सड़क सुंदरीकरण कार्य का किया शिलान्यास।
वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में जेएमएम पार्टी को छोड़कर 27 लोग हुए भाजपा में शामिल।
जहां नए लोगों को विधायक भानू प्रताप शाही ने अंगवस्त्र तथा माला पहनाकर अपने पार्टी में किया स्वागत के साथ शामिल किया,
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा की हमसे पहले भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 विधायक बने, लेकिन बिशुनपुरा प्रखंड में आज हमारे द्वारा कई योजनाओं जैसे प्रखण्ड, थाना, पुल, रोड, हाई स्कूल, प्लस टू विद्यालय, हॉस्पिटल, बांकी नदी नहर परियोजना का पकीकरण का कार्य मेरे द्वारा किया गया है।
बाकि लोगो ने अपने कार्यकाल मे इस कार्य को पुरा नही किया था। वहीं उन्होंने सारांग पंचायत अंर्तगत गांव से पंचायत, हाई स्कूल, बिजली सब स्टेशन बनाने की बात कही।
उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां भी गिनाई। तथा कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों का भारत ही नहीं पूरे दुनियां में डंका बज रही है।
अगर नरेंद्र मोदी की फिर से केन्द्र में सरकार बनती है तो 2 वर्ष के अंदर बाकी बचे लोगों को पक्का मकान(आवास) बनेगी।
कार्यक्रम को दयानंद भगत, अनिल चौबे, पुलस्त शुक्ला ने सम्बोधित किया,
मौके पर सारांग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, कुंदन चौरसिया, सोना ठाकुर, कामेश्वर राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।