गढ़वा : गढ़वा रंका मोड़ के पास मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए ।घायलों में गढ़वा शहर के संगत मोहल्ला निवासी विजय लाल एवं उसका पुत्र रवि श्रीवास्तव का नाम शामिल है।
घटना के संबंध में विजय लाल ने बताया कि रोज की तरह रंका मोड़ के पास शाम से लेकर सुबह तक चाय का ठेला रात्रि में लगाते हैं इसी क्रम भी 3:30 सुबह करीब गढ़वा शहर के दीपवा मोहल्ला निवासी आकाश मेहरा अंकित मेहरा एवं दो अज्ञात लोग कार पर सवार होकर चाय और सिगरेट पीने आए पीने के बाद जब उन लोगों से पैसा मांगा तो नहीं दिया और लाठी डांटे से मारपीट कर घायल कर दिया एवं अपने गाड़ी से ठेला में धक्का मार दिया इसके बाद आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है इधर पीड़ित गढ़वा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
विजय लाल ने बताया कि पहले से भी उसका ₹1100 बाकी है उन लोगों के द्वारा नहीं दिया जा रहा है बोलता है कि अगर ठेला लगाना है तो मुफ्त में चाय सिगरेट पिलाना पड़ेगा।