खरौंधी : यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ केतार के प्रखंड विकास पदाधिकारी से भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर बीडीओ से खाद की कालाबाजारी का जांच कराकर किसानों को निर्धारित दर पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं द्वारा यूरिया खाद के बढ़ती महंगाई को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव से बात की गई जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वे जिला कृषि पदाधिकारी को बुलाकर जांच करवाएंगे जो भी विक्रेता गलत तरीके से बिक्री करते पाए जाएंगे उनके प्रति त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, सुशील कुमार यादव ने यूरिया खाद के बढ़ते मंगाई के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि किसान की स्थिति बिगड़ते जा रहा है।
किसी तरह से किसान धान की रोपाई भी किए तो यूरिया खाद और डीजल के महंगा होने के कारण किसान की स्थिति दयनीय हो गई है। किसान पैसा के अभाव में उनका धान का पौधा किसी तरह ऊपर उठ रहा है। इसलिए भाजपा शिष्टमंडल के द्वारा आग्रह किया जाता है कि यूरिया खाद के प्रति उचित निर्णय लिया जाए ताकि हम सभी किसान का जीवन स्तर सुधार सकें।
इस मौके पर बसंत कुमार यादव, सुशील कुमार यादव, बृज बिहारी द्विवेदी, अरुण कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार भारती, मुखिया खरौंधी उपेंद्र कुमार दास, जितेंद्र कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।