गढ़वा शिक्षक दिवस के मौके पर मानदेय विसंगति टेट पास पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक में मंत्रणा की ।
शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि हमलोग टेट पास हैं उसके बाद भी टेट पास का बढ़ोतरी मानदेय नहीं मिल रहा है। सबों ने कहा कि हमलोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हर कहा कि बीएड धारी को सरकार ने 1 से 5 में पारा शिक्षक के पद पर् बहाल की थी लेकिन टेट में उन्हें 6 से 8 में बैठने का आदेश दिया गया था और पास होने के बाद उन्हें 1 से 5 में बहाल कर बढ़ोतरी मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जो अन्याय है ।
उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि हम लोगों ने दशरथ ठाकुर के माध्यम से गढ़वा विधायक सह सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मीथलेश ठाकुर को झारखण्ड के मुख्य मंत्री तथा शिक्षा मंत्री के पास वर्धित मानदेय तथा समायोजन नीति में शामिल करने की माग करूँगा ।