गढ़वा :
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में लाभार्थी योजना कार्यक्रम के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अभी तक का विकास योजना जो गरीबों के लिए अनेक योजनाएं लाया गया उसके बारे में वार्ड नंबर 10 बूथ नंबर 125 ,126 ,127 128 में हर घर लाभूक के दीवाल पर उनके आदेश से मोदी जी के पोस्टर को चिपकाया गया एवं भारत सरकार के उपलब्धियां के बारे में बताया गया मोदी जी के द्वारा प्रणाम बोला गया सभी लाभूको को प्रधानमंत्री आवास ,जनधन योजना शौचालय , आयुष्मान भारत योजना किसान निधी योजना उजाला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिया गया इन सारी बातों को एवम् अन्य योजना की जानकारी लाभार्थी के बीच रखा गया ।
और मोदीजी का योजना लाभार्थियों के बीच में बताने पर बहुत ही उत्साह था युवा लाभार्थी एवं अन्य लोग उत्साहित थे ।कह रहे थे कि उन्हें पुनः हम सभी नरेंद्र मोदी के हाथों को मज़बूत करेंगे और उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे उनसे आग्रह किया गया ।
निवेदन पूर्वक कहा गया की आज उनको वोट देने का समय आ गया फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाया गया क्योंकि मोदी जी ने आपके हित में इतने सारे काम किए हैं अब आप उनको अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनावे और पुनः एक बार मोदी सरकार को चुनिए मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लाभार्थी योजना पलामू प्रभारी विनय चौबे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडे , लातेहार प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा सह प्रभारी चंदन जसवाल महामंत्री यशवंत मिश्रा राकेश गुप्ता ब्रजेश उपाध्या विवेकानंद तिवारी संजय तिवारी गौरी बिंद बंधु राम सुप्रीत केसरी संतोष कश्यप विशाल गुप्ता शुभम गुप्ता छोटन सोनी गिरधारी सोनी घनश्याम कमलापूरी संजय कमलापूरी गुडू पासवान आदि लोग उपस्थित थे ।
गढ़वा
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा के आदेशानुसार डॉ कुलदेव चौधरी ने चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझिआंव में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद सेठ के समक्ष योगदान दिया। डॉ कुलदेव चौधरी का पदस्थापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रंका है। लेकिन कुछ कारणों से सीएचसी मझिआंव में प्रतिनियुक्त किया गया है। योगदान देने के बाद डॉ चौधरी ने कहा कि गढ़वा सिविल सर्जन महोदय का आदेश था जिसका पालन करते हुए योगदान दे रहा हूँ और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूँगा। पिछले कुछ वर्षों में रंका, रमकंडा, चिनियाँ, धुरकी, मेराल, गढ़वा में कार्य करने का अवसर मिला है और अब मझिआंव, कांडी, बरडीहा क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होगा।
मौके पर डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ वीर प्रताप सिंह, बीपीएम रूबी तबस्सुम, प्रखंड लेखा प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, प्रधान लिपिक मिथिलेश कुमार, चेचरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी, ब्रह्मदेव चौधरी, चंद्रेश्वर चौधरी, कामेश्वर चौधरी, राजेश्वर चौधरी, हरिलाल चौधरी आदि उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने योगदान देने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के कोइन्दी ग्राम स्थित दारुल उलूम शमसिया कादरिया के परिसर में गुरुवार की रात्रि जलसा ए दस्तारे हुफ़्फ़ाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जलसे का शुभारंभ कुरान पाक की तिलावत से किया गया.इस अवसर पर पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिये. इससे मन को सुकून मिलता है. कोइन्दी में जलसे का आयोजन किया गया है जो काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े, यही मेरी कामना है. झामुमो वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि इस्लाम धर्म शांति और भाईचारे का संदेश देता है .इन दोनों बातों को अपने ऊपर कड़ाई से लागू करें. इससे हम भी खुश रहेंगे और दूसरों को भी खुश रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस्लाम समस्त मानव जाति की भलाई की बात करता है, इसलिए हम सबको पूरी मानवता को विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिये.
:---हाफिज एवं कारी की पढ़ाई तालीम करने वाले बच्चों को पीरे मुरशिद नईमूल होदा कादरी एवं अमीनुल होदा कादरी साहब के द्वारा तालीम पूरी करने वाले बच्चों को पगड़ी बांधकर दस्तार बंदी किया गया उसमें, मो सैफ रजा,हाफ़िज गुलाम पीर,कारी सुहैल अहमद,फैजान रजा,मो महबूब आलम,कारी सज्जाद आलम,कारी अहमद रजा,मो हकीम का नाम शामिल है.मौके पर मुबारक हुसैन चतुर्वेदी,हजरत हनीफूल कादरी, मुफ़्ती कासिफुल होदा,शायर जम जम फतह पूरी साहब,अब्दुल सलाम कौसर,हसन फैजी, सरपरस्त हाजी कलामुदिन अंसारी,सदर अब्दुल हकीम, गुलजार अहमद,फिरदौस अंसारी,मनउवर अली,हाजी समसुद्दीन,अब्दुल सत्तार,मुस्तकिम अंसारी,असगर अंसारी, समसुदिन अंसारी, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
मेराल
।
प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर अंचल निरीक्षक कपिल देव मांझी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह में सेवानिवृत्त कपिल देव मांझी को फूल माला बुके के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सीओ यशवंत नायक ने कहा कि इनके साथ बिताए गए 4 माह के कार्यकाल इनके बारे में जैसा सुनते थे उससे कहीं अधिक इनका कार्यकाल सराहनीय रहा जिसकी प्रशंसा नहीं की जा सकती है सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है जो योगदान दिया है उसको सेवानिवृत्ति होना निश्चित है लेकिन सीआई कपिल देव मांझी आम जनता के साथ हम सभी के दिल में हमेशा रहेंगे और उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित अच्छे जानकार थे जरूरत पड़ने पर इनका मार्गदर्शन लेते रहेंगे सभी अंचल परिवार उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं इसके साथ ही विदाई समारोह में बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद मुखिया संघ अध्यक्ष रामसागर महतो वीरेंद्र नाथ तिवारी अजीज अंसारी प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा प्रखंड नाजिर सुनील कुमार सहायक रिजवान अख्तर अंचल उप निरीक्षक रमेश पांडे जॉनसन गिध्दी मुकेश किसको आदि ने भी विदाई के अवसर पर सीआई कपिल देव मांझी के कार्यकाल के संबंध में लोगों ने काफी सराहना किया सभी लोगों ने उनके सुखमय जीवन की कामना किया इस अवसर पर अंचल नाजिर रवि कुमार सहायक कुणाल कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर आलम अंसारी अशोक प्रजापति कामिल लकड़ा अशरफ अंसारी मुखिया प्रतिनिधि मुन्नाराम राजेंद्र चौधरी आवास कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार बीडीसी प्रतिनिधि खुर्शीद अंसारी रंजीत कुमार चौबे बाजूदीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सीआई बिंदेश्वरी पासवान ने किया।