सगमा :
सगमा मण्डल ने विधायक भानुप्रताप शाही के द्वारा 51 बहनों की शादी समारोह सकुसल सम्पन्न कराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है ।
इसमें कहा गया है कि छेत्र के लोक प्रिय विधायक भानुप्रताप साही ने बीते 28 फरवरी को गरीब असहाय 51 बहनों की शादी करा इतिहास रचने का काम किया है इसके पूर्व जितने भी विधायक चुनकर गए किसी ने भी इसतरह का आयोजन करने के लिए हिम्मत नहीं दिखा पाए मगर विधायक भानु प्रताप साही ने राजकुमारी की शादी की तरह विवाह समारोह का आयोजन कर 51 बहनों की डोली अपने कंधे पर उठाकर विदा किया है इसकी जितनी भी प्रसंसा की जाए कम होगा। इस पुनीत कार्यक्रम का भी विरोधियों द्वारा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है इसमें किंतु परंतु लगाकर लोगो को बरगलाया जा रहा है मगर भवनाथपुर विधानसभा छेत्र की जनता किसी की बहकावे में नहीं आने वाली है जनता पूरीतरह जागरूक होकर विधायक भानु प्रताप साही के द्वारा किए जारहे विकास कार्यो को देख रही है समझ भी रही है इस ऐतिहासिक आयोजन को सकुसल सम्पन्न करने का श्रेय भानु प्रताप साही के साथ हमारे छेत्र के जनता को भी सगमा मण्डल की ओर से बार बार नमन व अभिनंदन किया जाता है ।
आभार प्रकट करने वालों में मुख्यरूप से मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष धनञ्जय यादव भाजपा के वरिष्ट नेता राजेस जयसवल विधायक प्रतिनिधि राजेस बैठा बबलू ठाकुर धर्मजीत यादव रविरंजन यादव सखिचन्द प्रजापति धर्मेंद्र यादव अजय यादव राजू गुप्ता दिनेश ठाकुर आशीष विष्वकर्मा मणिशंकर विष्वकर्मा अजय साह सोनू जयसवल लालू कुषवाहा निर्जय कुमार रजक मुखिया तेज लाल राम पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राम राजेन्द्र राम उदय राम का नाम शामिल है ।