मझिआंव :
बरडीहा प्रखंड सभागार में 20 सूत्री की बैठक अध्यक्ष शिवप्रसाद गुप्त के अध्यक्षता में बुधवार को की गई। जिसमें फगुआ आवास में चल रहे रिश्वतखोरी में संदीप लोगों पर अभी तक क्यों नहीं करवाई की गई इस पर चर्चा की गई साथ ही सभी प्रकार के पेंशन, डिलीवरी द्वारा लाभुकों को राशन नहीं देने पर जांच उपरांत कार्रवाई करने, 15हवे वित कार्य में तेजी लाते हुए विकास कार्य को धरातल पर उतारने, प्रखंड मुख्यालय में बने अस्पताल में चिकित्सक को सप्ताह हमें एक दिन बैठने का निर्देश के बावजूद भी चिकित्सक नहीं बैठते हैं, चिकित्सकों की प्रति नियुक्ति करने ,एंबुलेंस की मांग सहित अन्य प्रस्ताव में लाया गया।
इस संबंध में बीडीओ सह सीओ विजय राम ने बताया कि अबुआ आवास में लाभुकों से अवैध वसूली बीएफटी एवं सीएसपी संचालक नवाब अली के मामले पर बीडीओ ने बताया कि बीएफटी राजेन्द्र राम पर कार्रवाई करते हुए कार्य मुक्त कर दिया गया है,वही सीएसपी संचालक नबाब अली के उपर कारवाई करते हुए सीएसपी को बंद कराते हुए आगे सीएससी शाखा प्रबंध गढ़वा को लिखित रूप में भेज दिया गया है।
इस मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा,जिपस अर्चना प्रकाश, प्रमुख सुनिता देवी, राजनाथ गुप्ता, शौकत अंसारी, विनोद राम, सुनील पांडेय ,बीडीओ सह सीओ विजय राम, प्रखंड नाजी सुरेश चरगट, मनरेगा बीपीओ संतोष कुमार सिंह, सीआई राजकुमार साहू, सीडीपीओ कार्यालय के महिला प्रवेक्षिका प्रभा देवी ,सुमित्रा देवी, कनीय अभियंता राकेश रंजन एवं छोटन कुमार, राजू कुमार, पंचायत सचिव ललन बैठा , राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।