भवनाथपुर : गढ़वा - केतार मुख्य पथ के सिंघीताली गांव के समीप शनिवार को ढलान में तेज गति से भवनाथपुर की ओर आ रही बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक राधेश्याम पासवान का पुत्र नितीश कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक पर पीछे हेलमेट पहनकर बैठा इसका साथी बाल - बाल बच गया।
घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर चपरी पंचायत के मुखिया रामसुरत राम पहुंचकर 108 एंबुलेस को फोन करके बुलाकर घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां पर तैनात आयुष डॉ अभिनीत विश्वास ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार होकर पाचाडुमर के नितीश अपने अन्य साथी के साथ भवनाथपुर आ रहा था तभी सिंघीताली गांव स्थित ढलान में उसके बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पलट गयी।