गढ़वा : निदेशक झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद राँची के निर्देशानुसार राज्य के सभी 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु वर्ग छह से वर्ग नौ में नामांकन हेतु फॉर्म वितरित किया जाना प्रारम्भ हो गया है.
उक्त संबंध में बताते चलें कि गढ़वा जिले के तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों (डिस्ट्रिक्ट राजकीयकृत रामासाहु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका गढ़वा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा)में विभिन्न वर्गो में नामांकन हेतु फॉर्म वितरित किया जाना प्रारम्भ हो गया है. आज डिस्ट्रिक्ट राजकीयकृत रामासाहू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा में नामांकन फॉर्म के वितरण करने का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य राजाराम पासवान एवं उप प्राचार्य सुशील कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से खरौंधी निवासी छात्र डेविड ऐंजल को वर्ग छह में नामांकन फॉर्म देकर किया गया. फॉर्म प्राप्त करने वाले छात्रों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया. विद्यालय के प्राचार्य राजाराम पासवान ने आज के फॉर्म वितरण की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक वर्ग 6 में नामांकन हेतु 73,वर्ग 7 में 41, वर्ग 8 में 24, वर्ग 9 में 62 कुल 200 फॉर्म वितरित कर दिये गए.वहीं कस्तूरबा गाँधी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा में कुल 25 सीट के लिए आज 19 नामांकन फॉर्म वितरित कर दिये गए. फॉर्म वितरण की अंतिम तिथि 03 मार्च तक निर्धारित है. नामांकन फॉर्म जमा करने समय आवेदक का आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र,बैंक पासबुक, तीन पासपोर्ट साइज की फोटो एवं यदि बीपीएल के अन्तर्गत हों तो बीपीएलकार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अत्यावश्यक है. इस अवसर पर विद्यालयके समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित थे.