बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगा कार्यो की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बीडीओ ने बिरसा हरित योजना अंतर्गत कूप निर्माण कार्य को अविलंब प्रारम्भ कराने, फोटो हो खेल योजना के अंतर्गत चार खेल का मैदान चिन्हित करते हुये 15 दिनों के अंदर उस ने कहा कि खेल के मैदान के साथ चेंजिंग रूम और गोल पोस्ट भी शामिल होगा.उन्होंने वर्ष 2023-24 अंतर्गत चल रहे सभी आम बागवानी का सूची तथा कार्य प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.बीडीओ ने सूची बद्ध मजदूरों को मनरेगा कार्यो में कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार,प्रधान सहायक अनिल सिंह,सहायक अभियंता उज्जवल कुमार,कनीय अभियंता रणधीर कुमार, अशोक कुमार,जितेंद्र कुमार सहित सभी मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने नगर पंचायत क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट के खंभा, जल मिनार, विद्यालय भवन या विद्यालय के चारदीवारी, सरकारी संस्थान तथा बिजली प्रवाहित खंभा पर प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए होल्डिंग बोर्ड व फ्लेक्स बोर्ड आगामी 25 फरवरी तक हटाने का निर्देश संबंधित व्यक्ति को दिया है।
अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 25 फरवरी के बाद जांच अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान होल्डिंग बोर्ड, फ्लेक्स बोर्ड आदि प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए सामग्री पाए जाने पर जिनकी भी होगी उन पर फाइन किया जाएगा।
परीक्षा शांतिपूर्ण
बुधवार को चार केंद्रों दो पर मैट्रिक के कुल 2248 में 2235 व इंटर के कुल 708 में 707 परीक्षार्थी शांतिपूर्ण परीक्षा लिखे। मैट्रिक के 13 व इंटर के 1 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहा। अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक सविता गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक के कुल 427 में 425 व इंटर के कुल 49 में 48 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। एसपीडी इंटर महाविद्यालय के राजू प्रसाद राज ने बताया कि मैट्रिक के कुल 648 में 646 व इंटर के सभी 54 बच्चे परीक्षा लिखे।
वहीं राकृउवि चितविश्राम के अमित कुमार ने बताया कि मैट्रिक के कुल 532 में 528 व इंटर के सभी 364 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जबकि जमा दो उच्च विद्यालय के वीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मैट्रिक के कुल 641 में 636 व इंटर के सभी 5 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। टीडीएम इंटर महाविद्यालय के धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इंटर के सभी 82 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय के सविता कुमारी ने बताया कि इंटर के सभी 25 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। सरस्वती विद्या मंदिर के रविकांत पाठक ने बताया कि इंटर के सभी 129 बच्चे परीक्षा में शामिल थे।
निर्देश
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने नगर पंचायत क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट के खंभा, जल मिनार, विद्यालय भवन या विद्यालय के चारदीवारी, सरकारी संस्थान तथा बिजली प्रवाहित खंभा पर प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए होल्डिंग बोर्ड व फ्लेक्स बोर्ड आगामी 25 फरवरी तक हटाने का निर्देश संबंधित व्यक्ति को दिया है।
अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 25 फरवरी के बाद जांच अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान होल्डिंग बोर्ड, फ्लेक्स बोर्ड आदि प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए सामग्री पाए जाने पर जिनकी भी होगी उन पर फाइन किया जाएगा।