भंडरिया :
भंडरिया थाना क्षेत्र के कंजिया गांव में बीती रात्रि जेजेएमपी के सशस्त्र दस्ता ने पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी एवं मजदूर के साथ मारपीट की एवं पोकलेन मशीन को तोड़फोड़ कर दिया । और मजदूरों की एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल को लूट लिया।
सूचना मिलने के बाद भंडारिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। कंजिया से अंडा महुआ सड़क को जोड़ने वाली सरस्वती नदी में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है । कार्यस्थल में पुल का काम कर रहे मुंशी और मजदूर रात्रि में सो रहे थे। आधी रात्रि में जेजेएमपी के तीन की संख्या में सशस्त्र दस्ता आ पहुंची। काम कराने वाले मुंशी प्रदीप शर्मा और मजदूर अमरदीप पन्ना को लाठी एवं बंदूक के कुंदा से मारपीट किया।
मारपीट के बाद चेतावनी दिया कहा कि पुल में काम नहीं करना है। जब तक ठेकेदार को उनके साथ समझौता नहीं हो जाता है।तब तक पुल का काम बंद रखें । इस दौरान पोकलेन मशीन के सीसा को भी तोड़फोड़ किया।भुक्तभोगी मजदूरों ने इसकी खबर ठेकेदार को दी। सुबह में पुल निर्माण के पेटी कॉन्ट्रैक्ट के ठेकेदार ओमप्रकाश केसरी घटनास्थल पर पहुंचा , और मामले की जानकारी ली। भंडरिया पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
इस संबंध में संपर्क करने पर रंका एसडीपीओ रोहित रंजन ने कहा कि यह उग्रवादी घटना सही है। इस घटना में जेजेएमपी के टुनेस का हाथ है। पुलिस उग्रवादीयों की खोजबीन में जुटी हुई है।