whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24134390
Loading...


समाहरणालय परिसर से

location_on गढ़वा access_time 20-Feb-24, 06:26 PM visibility 649
Share



समाहरणालय परिसर से


पवन कुमार उपाध्याय check_circle
संवाददाता



गढ़वा : समाहरणालय परिसर से माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग झारखंड सरकार ने राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल की महिला एवं एससी एसटी पुरुषों को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन, जिले के सभी पंचायतों में 20 फरवरी से 22 फरवरी तक हो रहा विशेष शिविर का आयोजन।* *माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा आज समाहरणालय परिसर गढवा से "मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना" को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान माननीय मंत्री संग मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा/ रंका एवं श्री बंशीधर नगर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत अब 50 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाएं एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे। इसी के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने के मद्देनजर 20 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जिले के शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।
* पारदर्शी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले, किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करें: माननीय मंत्री मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा समाहरणालय गढवा के सभागार में "अबुआ आवास योजना" एवं "मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना" को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर समेत सभी वरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडों के पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के प्रारंभ में गढ़वा जिला आगमन पर उपायुक्त द्वारा माननीय मंत्री का स्वागत किया गया। बैठक में माननीय मंत्री द्वारा "अबुआ आवास योजना" पर चर्चा करते हुए उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
उक्त योजना को धरातल पर उतारने में जिला प्रशासन की भूमिका से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि उक्त योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, वर्ष 2027 तक राज्य के 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में गढ़वा जिले को जो लक्ष्य दिया गया है उसे पारदर्शी तरीके से शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा कि कुछ लाभुकों से यह शिकायत भी प्राप्त हो रही है कि कुछ बिचौलियों द्वारा अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन इन बिचौलियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात कही। लाभुकों को यह भी भरोसा दिलाए की उनकी बारी आने पर उन्हें अवश्य अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा, उन्हें योजना का लाभ लेने हेतु किसी को भी पैसे देने की कोई आवश्यकता नही है।
उन्होंने उक्त योजना में राज्य सरकार के सभी गाइडलाइन का पूर्णता अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि अबुआ आवास योजना में अनियमितता बरतने की जनता से प्राप्त शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करें। इसके अलावे राज्य सरकार की महत्वकांक्षी "मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना" पर चर्चा करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि उक्त के तहत अब 50 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाएं एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे। इसी के मद्देनजर जिले के ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने के मद्देनजर 20 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का सफल आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
जिससे जिले के शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा/ रंका एवं श्री बंशीधर नगर समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।* लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु गठित कोषांगों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों एवं अबतक की गई कार्रवाई तथा तैयारियों के निमित विभिन्न कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न _समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी एवं अबतक की गई कार्रवाई के निमित विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर गठित सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों से एक-एक कर समीक्षा की गई। इनमें मुख्य रूप से पर्सनल एवं कंप्यूटराइजेशन सेल, इलेक्टोरल सेल एवं EVM मैनेजमेंट सेल, ट्रेनिंग सेल, MCC, MCMC, लॉ एंड ऑर्डर सेल, कंप्लेन मॉनिटरिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, स्वीप सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, EDC सेल, मीडिया एवं पब्लिसिटी सेल, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम एवं हॉटलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रॉन्ग रूम सेल, एसएमएस मॉनिटरिंग एवं कम्यूनिकेशन प्लान सेल, जिला डॉक्यूमेंटेशन सेल, नॉमिनेशन एवं रिसीविंग सेल, एमसीएमसी सेल, वेलफेयर सेल एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन सेल की एक एक कर बिंदुवार समीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनिवार्य रूप से सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अपने अधीनस्थ पदाधिकारी/कर्मियों को सुनिश्चित करें। साथ ही सभी को सक्रिय भूमिका निभाते हुए सभी निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया। चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की बात कही गई। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को स्वीप एक्टिविटी के तहत चुनाव पाठशाला समेत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन कराने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से भी अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जिले के योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे जिले के मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर रतन कुमार सिंह समेत विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थें।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत बाल सांसदों का चुनाव संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 04:35 PM

#3
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#4
दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

#5
अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM


Latest News

जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत बाल सांसदों का चुनाव संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 04:35 PM

दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लॉक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:45 AM

अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

महर्षि वेदव्यास परिषद ने किया विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:36 AM

प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

गढ़वा में तूफान और झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना, लेकिन शहर अंधकारमय

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 11:17 PM

डॉ० के. कस्तूरी रंगन को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया गढ़वा में दी गई श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 12:15 PM

:71 सप्ताह से जारी सेवा: अग्रवाल परिवार गढ़वा ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खिचड़ी, समाजसेवा का बना प्रेरणा स्रोत

location_on गढ़वा
access_time 03-May-25, 12:40 PM

मुंबई के वेव्स सम्मेलन में पलामू के बेटे और बेटी को मिला पहला पुरस्कार

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 11:41 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play