मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर के समिप देवी मंदिर की नव निर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में 1551 कलश के साथ श्रद्धालुओं ने जल यात्रा में शामिल हुए।
यह जल यात्रा देवी मंडप से शुरू होकर गहीड़ी सिवाना से मझिआंव खुदॅ से शिव मंदिर से बलौक होकर लोहार पुरवा होते हुए बाईं पास रोड, पुरानी अस्पताल से बस स्टैंड होकर कोयल नदी के बैल गाड़ी घाट से अपने -अपने कलश में विजयकांत पाठक एवं गौरीशंकर पाठक के मंत्रो- उच्चारण के साथ जल भरकर पुनः देवी मंडप के समिप यज्ञ शाला में कलश स्थापित किया गया। इस दौरान सजी रथ पर सवार होकर मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे थें।
तथा सभी श्रद्धालुओ को भंडारे में महाप्रसाद वितरण किया गया। जल यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय बजरंगबली, तथा महाबीर झंडे के साथ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस मौके पर भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, पलामू जिला के ऊंटारी रोड प्रखंड के जिपस अरविंद कुमार सिंह, निवर्तमान नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी,युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, नागेंद्र सिंह,पवन कुमार,संयम सिंह,लक्ष्मण सिंह,संजय कमलापुरी,विनय सिंह ,प्रदीप कुमार शुशील तिवारी, प्रेमानंद त्रिपाठी,यज्ञ कमेटी अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, सचिव सह काली मंदीर के पुजारी विनय पाठक,संतु सिंह, शैलेंद्र दुबे,विपेश कुमार, सहित हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
कार्य क्रम इस प्रकार से है: जानकारी देते हुए या कमेटी के सचिव विनय पाठक ने बताया कि 18 फरवरी दिन रविवार को जल यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ, 19 फरवरी दिन सोमवार को अरनिंग मंथन के साथ यज्ञ आरंभ किया जाएगा। वही 20 फरवरी दिन मंगलवार को पुस्तक पूजन, अनाधि वास, जलाधिवास पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, 21 फरवरी दिन बुधवार को पुष्पक पूजन, पुष्पा धिवास धुपाधिवास, गंधाधिवास के बाद दोपहर 12:00 बजे से नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, 22 फरवरी दिन गुरुवार पुस्तक पूजन के बाद मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, 23 फरवरी दिन शुक्रवार को पूर्णाहुति की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन महायज्ञ में दिन के 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
तथा रात्रि प्रवचन के बाद भी भंडारा कार्य क्रम चलेगा।
विद्वानों द्वारा किया जाएगा प्रवचन: जानकारी देते हुए यज्ञ कमेटी सचिव विनय पाठक ने बताया कि दिन के 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक वृंदावन बरसाना से आई हुई विद्वान शिवांजली मिश्रा एवं अयोध्या से पधारे हुए विद्वान श्याम नारायणाचार्य के द्वारा एवं बक्सर से आए हुए विद्वानों के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।