गढ़वा : थाउ क्षेत्र के खपरो गांव के रसूलपुरा टोले में एक कुआं से शनिवार के सुबह रंका पुलिस ने एक युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस बावत मृतक के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बीरबल भुईयां 42 वर्ष शुक्रवार के संध्या समय घर से बिना किसी को कुछ बताएं कहीं चला गया था काफी दिनों से हमेशा शराब के नशे में रहने के वजह से वह विक्षप्त सा हो गया था परिवार के लोग पूरी रात उसके लौटने का इंतजार करते रहे मगर वह नहीं लौटा सुबह सबेरे गांव में पता लगाने का प्रयास किया गया मगर कुछ पता नहीं चल सका था सुबह के करीब दस बजे रसूलपुरा टोला निवासी मैमुद्दिन अंसारी अपने खेत में घुमाने के क्रम में कुआं के समीप गया तथा शव को पानी में तैरते देखा तथा गांव के लोगों को इस बावत सूचना दिया मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया जहां लोगों ने बीरबल भुईयां के रूप में पहचान की बाद में परिवार वालों को सूचना दी गई तथा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम केलिए गढ़वा भेज दिया है।