whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24116792
Loading...


खबर मंजूषा

location_on गढ़वा access_time 16-Feb-24, 08:37 PM visibility 647
Share



खबर मंजूषा


गढ़वा check_circle
संवाददाता



गढ़वा : आमंत्रण भवनाथपुर पूर्व से निर्धारित 51 बहनों की शादी कार्यक्रम को लेकर भाजपा के लोगो ने शुक्रवार को बाजार में दुकानदारों के दुकान में जाकर सादी का आमंत्रण दिया । 28 फरवरी को नव जवान संघर्ष मोर्चा की स्थापना दिवस पर 51 बहनों की शादी का आमंत्रण अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानन्द सोनी के नेतृत्व में भवनाथपुर बाजार के दुकानदारों को आमंत्रण दिया जा रहा है,लोगो को इस कार्यक्रम में आने व नवदाम्पत्य जोड़ो को आशीर्वाद देना का अनुरोध किया गया। इस पुनीत कार्य में दुकानदारों से सहयोग भी मांगा गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, भानु गुप्ता, प्रेम प्रकाश रमण, निरंजन पाठक,संजय गुप्ता, नागेंद्र चौधरी सहित भाजपा के कार्यक्रता उपस्थित थे।
शिलान्यास प्रखंड के कैलान पंचायत के अमवाडीह टोला एवं राक्सा टोला में शुक्रवार को मुखिया सुकनी देवी ने पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया पीसीसी सड़क 15 वें वित्त की राशि 2.49.900 लाख रुपए की लागत से देवचंद चौधरी के घर से कलहवा महुआ तक एवं सुर्यदेव यादव के घर से नव प्राथमिक विद्यालय स्कूल तक बनेगा उक्त अवसर पर मुखिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र की सभी कच्ची सड़क को धीरे-धीरे पक्की कारण किया जाएगा ।मुखिया ने कहा कि मथुरा चौक से लेकर मुंद्रिका यादव के घर तक मनरेगा योजना से सड़क का निर्माण जल्द कराया जाएगा उससे ग्रामीण को आवागमन में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि हमरा प्रयास से धीरे-धीरे सभी गांवों में सड़क का निर्माण करा कर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बरसात के दिनों में लोग कीचड़ भरे रास्तों पर चलने से बहुत परेशानी होता है ।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामप्रताप यादव समाजसेवी विमलेश कुमार यादव भीम यादव प्रसनजीत यादव सुर्यदेव यादव दलू यादव अनिल कुमार यादव सहित लोग मौजूद थे। सर्वजन पेंशन के लिए अब ऑफलाइन भी बनेगा जाति प्रमाण पत्र : सीओ जसवंत नायक मेराल अंचल कार्यालय में सर्वजन पेंशन के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को सी ओ यशवंत नायक ने बताया कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के पुरुष लाभुको को सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभ लेने के लिए उनके परेशानियो को देखते हुए जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी बनाया जा रहा है साथ ही एफिडेविट की अनिवार्यता को समाप्त कर दी गई है।
श्री नायक ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ मुखिया या पंचायत प्रतिनिधि के घोषणा पत्र, वंशावली तथा जमीन का खतियान लगाना अनिवार्य होगा। जिसको ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत है वे अंचल कार्यालय में आवेदन के साथ आवश्यक कागजात जमा कर ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि कागजात जमा करने के बाद शीघ्र जाति प्रमाण पत्र बना दिया जाएगा। सर्वजन पेंशन के लिए पंचायतो में 5 मार्च से 24 मार्च तक शिविर लगाया जाएगा। प्रशिक्षण श्री बंशीधर नगर- प्रखंड कार्यालय के सभागार में जन योजना अभियान 2024 -25 अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ मास्टर ट्रेनर पूनम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.प्रशिक्षण में प्रशिक्षक पूनम सिंह ने ग्राम पंचायत का कार्य योजना तैयार करने से सबंधित जानकारी विस्तार से दी.उन्होंने कार्य योजना तैयार करने के लिए महिला सभा, बाल सभा, ग्राम सभा, विशेष ग्राम सभा इत्यादि के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने का निर्देश ग्राम पंचायत सहजकर्ता दलों को दिया.उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुये कार्य योजना तैयार करें. उन्होंने कहा कि अभियान का प्रचार प्रसार करने के लिये दीवार लेखन, बैनर पोस्टर, माइकिंग इत्यादि का उपयोग किया जाना है.उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता सुनिश्चित करें. सभी सदस्यों को विभिन्न कार्यकलापो के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में बीपीएम जेएसएलपीएस सत्यप्रिय तिवारी, बीपीओ राजदीप कुमार, पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह, नंद कुमार मेहता , सरोती कुमारी, कुमारी सीमा , रोजगार सेवक आनंद कुमार विश्वकर्मा, संजीत कुमार,मुखिया मनोज कुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, महिला समूह की दीदी, आंगनबाड़ी सेविका एवं शिक्षक उपस्थिति थी।
श्रद्धांजलि सभा श्री बंशीधर नगर- सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को विद्यालय के पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष, गढ़वा जिला पूर्व संघचालक व पलामू विभाग के पूर्व समरसता प्रमुख महेश प्रसाद साहू के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विद्यालय के सभी भैया बहन तथा आचार्यो ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये. प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि महेश प्रसाद साहू के अथक प्रयास से ही शिशु विद्या मंदिर दिनानुदिन 1992 ई से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है. स्व0साहू को विद्यालय प्रबंधन क्षमता, मृदु भाषा, आचार्य समिति अभिभावक समन्वय में महारत हासिल था.वे हम सबों को हर समय मार्गदर्शन प्रदान करते रहते थे.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जब वे गढ़वा जिला संघचालक थे तो संघ के विभिन्न आयामों में इनकी महती भूमिका होती थी.आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने भी दिवंगत महेश प्रसाद साहू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशद प्रकाश डाला.श्रद्धांजलि सभा मे आचार्य कौशलेंद्र झा,सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, विवेक कुमार,दीपक कुमार,अविनाश कुमार,नीरज कुमार सिंह,कृष्ण कुमार पांडेय,अशोक कुमार,दिनेश कुमार,नंदलाल पांडेय,प्रसून कुमार,सुजीत कुमार दुबे,आचार्या आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी,सुप्रिया कुमारी,प्रियवंदा,नेहा कुमारी,सलोनी कुमारी,रेणु पाठक सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे. परीक्षा शुक्रवार को चार परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के कुल 2248 में 2232 परीक्षार्थियों ने गणित विषय का तथा 6 परीक्षा केंद्रों पर इंटर के कुल 1471 में 1465 परीक्षार्थियों ने भौतिक व अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण लिखा।
मैट्रिक के परीक्षा से 16 व इंटर के परीक्षा से 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। राकृउवि चितविश्राम के केंद्राधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मैट्रिक के कुल 532 में 528 व इंटर के कुल 710 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा लिखा। एसपीडी इंटर महाविद्यालय के राजू प्रसाद राज ने बताया कि मैट्रिक के कुल 648 में 644 व इंटर के 117 में 116 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के सविता गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक के कुल 427 में 425 व इंटर के 141 में 138 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जमा दो उच्च विद्यालय के वीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मैट्रिक के कुल 641 में 635 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। टीडीएम इंटर महाविद्यालय के धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इंटर के कुल 171 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय के सविता कुमारी ने बताया कि इंटर के कुल 79 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। सरस्वती विद्या मंदिर के रविकांत पाठक ने बताया कि इंटर के कुल 253 में 251 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। खबर सदर अस्पताल से गढ़वा बरडीहा थाना क्षेत्र के कौवाखोह गांव निवासी शंभू राम की पत्नी लालती देवी कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लालती देवी को आपसी किसी बात को लेकर अपने पति के साथ नोक झोक हुआ था इसी बात से आक्रोशित होकर लालची देवी ने कीटनाशक दवा खा लिया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे आनंन -फानन में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
आत्म हत्या का प्रयास गढ़वा डंडई थाना क्षेत्र के जदी गांव निवासी हरदोल चौधरी का पुत्र नागेंद्र कुमार चौधरी कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में किसी प्रकार के कोई विवाद नहीं हुआ था नागेंद्र कुमार चौधरी चौधरी बिना किसी बात के कीटनाशक खा लिया इसके बाद अपनी मां को बताया कि उसने कीटनाशक खा लिया है घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे आनन फानन मे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल गढ़वा चिनिया रणपुरा मार्ग पर शुक्रवार को मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में चिनिया थाना क्षेत्र के बेसरी रणपुरा गांव निवासी इलियास अंसारी का पुत्र शमशाद अंसारी एवं छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर गांव निवासी मुर्तुजा अंसारी का पुत्र इंतखाब आलम के नाम शामिल हैं दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शमशाद अंसारी को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में इंतखाब आलम ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ रामचंद्रपुर से अपने मामा के यहां चिनिया बेसरी गांव आया हुआ था इसी दौरान अपने मामा शमशाद अंसारी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने नाना को लाने के लिए धुरकी जा रहे थे इसी दौरान बालू लदे हुए ट्रैक्टर तेज गति से गाड़ी लेकर भाग रहा था इसी क्रम में मसरा मोर से आगे ट्रैक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया घटना के बाद घायल के रिश्तेदार उसी रास्ते से गुजर रहे थे दोनों को घायल अवस्था में देखकर उनके परिजनों को जानकारी दी इसके बाद पर जिन्होंने 108 एंबुलेंस के मदद से दोनों घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन इस माह 18 फरवरी को नारायणा हृदयालय गुरुग्राम एवं जायंट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में मासिक निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन हर माह के तीसरे रविवार को किया जाता है। इस श्रृखंला में इस माह शिविर का आयोजन इस माह १८ फ़रवरी, रविवार को ज्ञान निकेतन स्कूल छठ घाट, गढ़वा के प्रांगण में किया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ़ हृदय रोग से ग्रसित व्यक्तियों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। नई दिल्ली के एम्स से हार्ट सर्जरी का प्रशिषण प्राप्त गढ़वा के मूल निवासी डॉ विकास केशरी परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। वतर्मान में गुरुग्राम के नारायणा हृदयालय में वरिष्ठ हार्ट सजर्न के रूप में कायर्रत डॉ. विकास केशरी ने बताया कीलंबे समय तक सही उपचार नहीं करने पर सभी हृदय-रोग और अधिक जटिल हो जाते हैं एवं अन्य अंगों पर भी इसका असर पड़ता है।
उपचार में किया गया विलंब सरल उपचार को भी अत्यधिक कठिन अथवा जोखिम भरा बना सकता है। यहाँ तक कि ज्यादा विलंब होने से कुछ हृदय रोग लाईलाज़ भी हो जाते हैं। अतः हृदय रोगों का सही समय पर समुचित उपचार किया जाना आवश्यक है। जिन रोगियों को हार्ट में छिद्र, हार्ट वाल्व में सिकुड़न, हार्ट वाल्व में रिसाव, हार्ट की नसों में रुकावट, सीने में दर्द, साँस की तकलीफ़, पैरें में सूजन, हार्ट अटैक इत्यादि समस्याएँ हैं अथवा ओपन हार्ट सर्जरी का परामर्श दिया गया है वो परामर्श ले कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीस वर्ष से कम आयु के आर्थिक रूप से पिछड़े रोगियों को ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आर्थिक सहायता पहुँचाने का प्रावधान भी उनके अस्पताल में उपलब्ध है।
क्षेत्र के अन्य रोगियों की भी हर प्रकार से आर्थिक सहायता करने के लिए डॉ विकास एवं अस्पताल प्रबंधन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जायंट ग्रुप के सदस्यों की ओर से भी इस सुविधा का अधिक से अधिक समुचित लाभ उठाने के लिए स्थानीय जनता से अपील की गई है रूप अलंकार ज्वेलर्स में लूट होने के बाद पीड़ित परिवार से मिले अलखनाथ पांडेय वरिष्ठ भाजपा नेता गढ़वा जिला के जाने-माने शिक्षाविद् पूर्व प्रत्याशी गढ़वा रंका विधानसभा अलखनाथ पाण्डेय ने गढ़वा के मेन रोड में स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में हुआ डकैती के बाद पीड़ित परिवार रूप अलंकार ज्वेलर्स के मालिक जय सोनी सहित पूरे परिवार परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किए। साथ ही आगे जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का वादा किया।
वरिष्ठ समाजसेवी अलखनाथ पांडेय ने कहा कि 14 फरवरी 2024 की रात को 8:00 बजे जिस तरह से रूप अलंकार ज्वेलर्स में गोली बंदूक दिखाकर डकैती को अंजाम दिया गया वह काफी नींदनीय है। इस घटना को अंजाम दिए सभी अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर सजा देने के लिए व लूटा हुआ सामान अपराधियों से प्राप्त कर पीड़ित परिवार को वापस करने के लिए गढ़वा प्रशासन से मांग किए। मौके पर गढ़वा नगर मंडल सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल, भाजपा नेता धनंजय तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अशोक सोनी, सोनू लाल, बबलू कुमार, रोशन दुबे, मुकेश गुप्ता, सिकंदर राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बीज वितरण गढ़वा विधानसभा में चयनित ग्राम एग्री स्मार्ट विलेज कल्याणपुर में 200किसान भाईयों के बीच सब्जी का बीज जिसमे टमाटर 10ग्राम, लौकी20ग्राम, भिंडी50ग्राम, गाजर10ग्राम, बैगन10ग्राम एवं फ्रेंचबीन 250ग्राम का भारतीय बीज निगम का बीज प्रत्यक्षण हेतु वितरण किया गया।
उसके साथ नीम तेल 500मिली लीटर, वेविस्टीन 50ग्राम, ट्राईकोडर्मा 500ग्राम सभी कृषक बंधु को दिया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद वितरण कार्यक्रम के अध्यक्षता मुखिया अशोक कुमार उप मुखिया मुकेश पासवान, सीआरपी दीपक कुमार, कृषक मित्र मुख्तार अंसारी, पंचायत सेवक,प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक गढ़वा अजय साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम मे उपस्थित कृषक बन्धुओं को जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि जो सब्जी का बीज दिया जा रहा है उसे अपने अपने खेत में लगाकर उससे अपने खाने के लिए शुद्ध उत्पादन करेंगे एवं बाजार में भी बेचकर उससे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। साथ ही इस ग्राम को कृषि में मॉडल ग्राम के रूप में बनाने के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए संबंधित संसाधन केंद्र हेतु अविलंब कमिटी बनाने हेतु निर्देशित किया ताकि प्राकृतिक खेती से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।
बीटीएमअजय साहू के द्वारा वितरण किए गए बीज एवं INM IPM का कैसे प्रयोग करना है जानकारी दी गई। स्वागत भाषण मुखिया कल्याणपुर के द्वारा किया गया। संचालन बीटीएम अजय साहू के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप मुखिया मुकेश पासवान के द्वारा किया गया मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में 20 फरवरी से लगेगा पेंशन शिविर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में सभी प्रकार की पेंशन शिविर 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक शिविर लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए मझिआंव प्रखंड के बीडीओ शतीश भगत एवं बरडीहा प्रखंड के बीडीओ विजय राम ने बताया कि उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार दोनों प्रखंड के सभी पंचायत के अलावें नगर पंचायत के सभी बारहों वार्डो में पेंशन शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित महिलाएं, दिव्यांग, एचआईवी/एआइडी पीड़ित व्यक्तियों के लिए शिविर कार्यक्रम आयोजन कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 50से 60 वर्ष के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के योग्य पुरुष महिलाओं को एवं सभी वर्ग के महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा।
जिसे पंचायत बार पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवकों , कमचारियों, सीआई की सूची तैयार कर ली गई है। सभी पंचायत में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को निर्धारित पंचायतों में निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार अपने-अपने पंचायत में समय पर पहुंचकर इस कार्य को पूर्ण करने का शख्त निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही गई है। इसमें प्रचार -प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही उक्त द्वव पदाधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया है कि आवेदन करते समय यदि किसी पुरुष आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसी स्थिति में जाति प्रमाण पत्र बनने के लिए दिए गए ऑनलाइन आवेदन के पावती रसीद के साथ पेंशन आवेदन दे सकते हैं, ऐसे आवेदन पत्र का निष्पादन संबंधित बीडीओ एवं सीओं के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत होने के पश्चात ही स्वीकृति या अस्वीकृति किया जाएगा।




Trending News

#1
डॉ० के. कस्तूरी रंगन को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया गढ़वा में दी गई श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 12:15 PM

#2
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#3
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#4
:71 सप्ताह से जारी सेवा: अग्रवाल परिवार गढ़वा ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खिचड़ी, समाजसेवा का बना प्रेरणा स्रोत

location_on गढ़वा
access_time 03-May-25, 12:40 PM

#5
मुंबई के वेव्स सम्मेलन में पलामू के बेटे और बेटी को मिला पहला पुरस्कार

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 11:41 PM


Latest News

डॉ० के. कस्तूरी रंगन को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया गढ़वा में दी गई श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 12:15 PM

:71 सप्ताह से जारी सेवा: अग्रवाल परिवार गढ़वा ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खिचड़ी, समाजसेवा का बना प्रेरणा स्रोत

location_on गढ़वा
access_time 03-May-25, 12:40 PM

मुंबई के वेव्स सम्मेलन में पलामू के बेटे और बेटी को मिला पहला पुरस्कार

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 11:41 PM

राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में टोला टैगिंग के तहत नामांकित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 06:07 PM

चटनियाँ मोड़ के पास बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 05:10 PM

महोलिया सड़क पर बाइक और कमांडर जीप की टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 02:08 PM

गढ़वा के शैलेंद्र पाठक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बने कंपटीशन मैनेजर, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 02:04 PM

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़, मरीजों को मिला समय पर इलाज और राहत

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 02:00 PM

भगवान परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज ने किया पूजन, राहगीरों को पिलाया शरबत व जल

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 08:08 AM

आईएमडी सेल में मजदूर दिवस पर मौत का तांडव, मजदूर की दर्दनाक गिरावट ने उजागर की लापरवाही

location_on गढ़वा
access_time 01-May-25, 11:41 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play