: मझिआंव:
बरडीहा पुलिस ने गौ तस्करों से पिकअप सहित 20 पशुओं को किया जप्त: प्राथमिकी दर्ज:बरडीहा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से 22जनवरी के अहले सुबह लगभग 4बजे पिक अप वान 407 सहित 20पशुओं को जप्त कर पुलिस थाना लाई है । जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि पशु तस्करों के द्वारा पिकअप वाहन 407 में पशुओं को तस्करी के लिए बाहर ले जाया जा रहा है। जिसे पुलिस के द्वारा नावाडीह गांव से पिकअप वाहन को जप्त कर थाना लाया गया। जिसमें 15 गाय तथा पांच बैल पशु सहित 20थे।प्रभारी ने यह भी बताया कि निर्दयता पूर्ण रूप से सभी पशुओं को चारों पैर रस्सी से बंधा हुआ था ,तथा उसके सिघ,मुंह को भी मुझ की रस्सी से बांधकर एक दूसरे पशुओं में बेरहमी से बाध कर बोरी जैसा लादकर ले जाया जा रहा था ।
इतनी बड़ी छोटी सी पिकअप गाड़ी में 20 पशुओं को लाद कर ले जाया जा रहा था ,तथा पुलिस को देखकर पशु तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे, 20 पशुओं में से एक गाय की मृत्यु हो गई जबकि तीन मरने की स्थिति में थे। मौके पर पशु चिकित्सक डॉ अमित कुमार अमित के द्वारा थाना पहुंच कर ईलाज किया गया। जिसमें डॉक्टर अमित ने बताया कि 20 पशुओं में 10 पशु स्वस्थ हैं तथा 7 पशु अस्वस्थ हैं, एक मृत तथा दो गंभीर स्थिति में हैं।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि केस कांड संख्या 6/24 धारा: गौवंशीय अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । वहीं थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पिकअप 407 वाहन संख्या BR24GA9360है ।तथा उस पिकअप वाहन से पुलिस को कई अहम कागजात हाथ लगी है जिसके सहारे उक्त गौ तस्करों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है ।
यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक तरफ देश ही नहीं पूरा विश्व राम भगवान के लिए अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में भक्ति में रमा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ गौ माता को तस्करों के द्वारा उसे भूचड खाने ले जाया जा रहा था । इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी कीमत पर गौ तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
.भवनाथपुर
भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत निवासी सह समाज सेवी अनुज कुमार यादव उर्फ बब्लू यादव के पिता कुंदन प्रसाद यादव 95वर्ष की निधन रविवार की रात में हो गई। उनकी निधन कई खबर मिलते ही कई राजनितिक दल के नेता व समाजसेवी मृतक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।मृतक कि अंतिम संस्कार बगही श्मशान घाट पर किया गया।
शोक व्यक्त करने वालो में जिला परिसद सदस्य रंजनी शर्मा प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, मुखिया पति धनंजय साह,डाक्टर धमेंद्र मेहता,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, वरुण विहारी यादव, अख्तर अंसारी,विजय कुंदन ठाकुर,राउत,बबलू सिंह, विमलेश यादव, रवि पाल,राजमोहन यादव, मनोज चन्द्रवंशी,अरविंद गुप्ता, संदीप कुमार, खुलदिल अंसारी,राजेंद्र पासवान, बब्लू प्रसाद, विजेंद्र यादव,सहित कई लोग ने व्यक्त किया।