मझिआंव :
सन्हा दर्ज: थाना क्षेत्र के खरसोता गांव निवासी स्वर्गीय श्याम देव साव की विधवा एवं बुजुर्ग लगभग 65 वर्षीय पत्नी लालती कुंवर 31 दिसंबर की रात्रि लगभग 12बजे से गायब है।
जिसका भाई डंडा थाना क्षेत्र के डंडा गांव निवासी चंद्र केश्वर साव के द्वारा मझिआंव थाना में सन्हा दर्ज 3जनवरी को कराईं गई है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि उसकी बहन लालती कुंवर 31दिसंबर के रात्रि लगभग 12 बजे बिना चप्पल पहने हुए ही अपने घर से लापता हो गई। जिसे सगे संबंधियों सहित अन्य स्थानों पर काफी खोजबीन किया गया, परंतु अभी तक कोई पता नहीं चल सका ,अंत में उसे सन्हा दर्ज कराई गई है। वह लाठी के सहारे झुक कर चलती है,तथा सर का बाल कुछ सफेद बताया जा रहा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि सन्हा दर्ज कर सभी स्थानों पर खोजबीन किया जा रहा है,तथा सभी थाना में वायलेंस कर दिया गया है,तथा यहां तक कि पलामू जिला के रेलवे स्टेशन करकट्टा सहित कई स्थानों पर भी वे स्वयं पुलिस बल के साथ खोजबीन कर रहे हैं। परन्तु समाचार लिखे जाने तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। उन्होंने यह भी बताया कि जगह-जगह पर पोस्टर चिपकाया जाएगा, किसी भी व्यक्ति को इसकी सूचना मिलें,लापता हूए महिला के भाई चंद्र केश्वर साव के मोबाइल नंबर 7349877582 पर सुचना देने का आग्रह किया है।