मझिआंव :
मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के सभी टेंपु चालकों की बैठक रुपेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में ब्लौक परिसर में रविवार को की गई। जिसमें कमेटी का गठन भी किया गया ।
सर्वसम्मति से टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार दुबे, सचिव बबलू ठाकुर,कोषाध्यक्ष सुनील सिंह उर्फ प्रहलाद सिंह को चयन किया गया। कमेटी के चयन के बाद उक्त तीनों चयनित अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष तथा सभी सदस्यों ने बताया कि हम सभी अपने टेंपो संघ का विस्तार करने के लिए कमेटी का गठन किया है, जिससे सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने ,तथा पदाधिकारियों के द्वारा निर्धारित तय रुट,स्टैंड एवं यातायात का पालन करते हुए अपनी -अपनी टेंपु चलाएंगे,तथा वे सभी द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि वे इस संघ का कमेटी का गठन करने का मुख्य उद्देश्य सभी को एकता बनाये रखने का बताया।
सभी सदस्यों से कोष में राशि जमा करने के लिए प्रत्येक टेंपू सदस्यों के द्वारा स्वेच्छा से प्रतिदिन के हिसाब से राशि भी जमा करेंगे। ताकि आने वाला समय में किसी भी टेंपो चालक जो असहाय हो ,एवं बीमार होने पर तथा घटना- दुर्घटना में ईलाज के लिए जमा राशि से उसका सहयोग किया जा सके। इस मौके पर सदस्य के रूप में जितेंद्र पासवान, विपिन चंद्रवंशी, सुधीर पांडेय, उमेश पासवान ,बाबूलाल राम, अरुण चंद्रवंशी ,राजेंद्र पासवान, मुकेश पासवान ,अरविंद विश्वकर्मा ,राम जी ,मुमताज खान, पंकज दुबे, महेश साव, ब्रजेश कुमार,असगर अंसारी, फैयाज खान ,मुजीब खान, संजन चंद्रवंशी ,लियाकत अंसारी, पप्पू खान, साजिद खान, सुरेंद्र चंद्रवंशी ,भोला साव,विकेश चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी ,राजेंद्र पासवान ,सुधीर कुमार, सहमत शेख, रामप्यारी यादव, रजाक खान ,हसनैन खान, योगेंद्र कुमार, त्रिवेणी कुमार ,पप्पू पासवान, कृष्णा पासवान ,सुमन पासवान, कमलेश यादव ,अर्जुन यादव, बिगन रजवार ,वीरेंद्र यादव विकास कुमार ,शत्रुघ्न चंद्रवंशी, सत्येंद्र यादव, जितेंद्र ,अजीत कुमार गुप्ता, हर्ष कुमार मेहता सहित मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के टेंपु चालकों का नाम शामिल है।