भवनाथपुर : बीएसएल सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र के भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान के द्वारा शनिवार को सीएसआर के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर केलान पँचायत के झुरहि टोला में 275 मरीजों की जांच व दवा वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन माइंस अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वी.के.राम ओर उप.प्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन)
बुलु दिगल ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया ।
सेल,भवनाथपुर खदान अस्पताल के
अपर चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विजय कुमार राम के द्वारा सभी व्यक्तियों पुरुष, महिला और बच्चे की उचित जांच की गई और दवा दि गई ।
सभी का बीपी जांच और वजन किए गए और मुफ्त दवाएं दी गई।नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सेल,भवनाथपुर के महाप्रबंधक (खदान)
मनोज कुमार के मार्गदर्शन में किया गया ।
इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मे कर्मी मुकेश दुबे, लैब.टेक, अनिला मिंज, नर्सिंग सिस्टर, संपूर्णा नंद मिश्रा, नर्सिंग ब्रदर ने सफलतापूर्वक आयोजन किए।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और इस क्षेत्र के गरीबों और वंचित लोगों को मुफ्त दवाओं का वितरण करना था।