मझिआंव :
मृतका छात्रा की मां ने लगाई न्याय के गुहार
बरडीहा थाना क्षेत्र के लेभरी गांव निवासी सह दसवीं क्लास की छात्रा राजी खातुन लगभग 14वर्ष के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका की माँ हुसना बानो द्वारा मनीष विश्वकर्मा पर नामजद बरडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसका केश कांड संख्या दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि पुलिस द्वारा इसे बरडीहा थाना कांड संख्या 1/2024,दिनांक 04जनवरी2024,यू एस/306/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस संबंध में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले मोहर्रम त्योहार के समय जुलूस के दौरान मनीष कुमार विश्वकर्मा ने उसकी बेटी राजी खातुन को दबाव देकर देर रात तक अपने साथ रखा था, इसका पता चलने पर मनीष के माता -पिता से शिकायत की गई थी लेकिन उसका ब्यवहार नही सुधरा ,और मेरी पुत्री का मोबाइल नंबर तथा फोटो लोगों में बांट देने की धमकी देता था।
घटना के दिन मैं अम्बिकापुर अपना ईलाज कराने गई थी।वहीं पता चला कि मनीष मेरी बहन को फोन कर बात कराने का दबाव बनाया था ।जिसके कारण उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका की माँ ने मनीष विश्वकर्मा उसकी माता एवं पिता तीनो को अपनी पुत्री की मृत्यु का जिम्मेवार बताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
क्या था मामला:
दो जनवरी को देर शाम राजी खातुन ने अपने ही सुनसान घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,और मृतका के बायें हथेली पर "आई लव यू मनीष लाइफ"लिखा हुआ पाया गया था। और घटना के समय मृतका की माँ छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में अपना ईलाज कराने गई थी
इस संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
एसपी एवं डीडीसी से कारवाई की मांग
बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जतरो -बंजारी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव एवं मुखिया पति के विरोध सभी वार्ड सदस्यों एवं उप मुखिया द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं उपविकाश आयुक्त को लिखित आवेदन देकर मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि मनरेगा योजना में भारी अनिमियतता पंचायत की मुखिया रुखसाना बीवी, पंचायत सचिव के द्वारा बिना कार्यकारिणी के बैठक किए बिना ही 2022-23मे लगभग 258 योजना को पारित किया गया है। जिसमें मनमानी ढंग से सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए फर्जी ढंग से राशि की निकासी कर गमन किया जा रहा है ,साथ ही यह भी लिखा गया है कि हम लोग सभी एससी, एसटी ,ओबीसी के सभी वार्ड सदस्य हैं एवं 12वाडॅ सदस्यों में से 10महिलाएं हैं,जो मुखिया पति नसरुद्दीन अंसारी के द्वारा अपमानित शब्द का प्रयोग करते हुए धमकी दी जाती है।
तथा योजना में भारी अनिमियतता की जाती है, अनिमियतता करते हुए सरकारी राशि की लुट की जा रही है।तथा इस पर मुखिया से बात करनें पर उनके पति के द्वारा हम महिलाएं वार्ड सदस्यों के साथ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी जाती है। इस पर जांचो उपरांत कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इधर इस संबंध में मुखिया रुखसाना बीवी ने बताई की कार्यकारिणी की बैठक की गई है जिसमें सभी वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर अभी भी रजिस्टर पर अंकित है। जिसमें पहला कार्यकारी की बैठक 1 अगस्त 20 22, दूसरी बैठक 3 सितंबर 20 22 तथा तीसरी बैठक 30 अक्टूबर 2023 को किया गया है। जिसमें 12 वार्ड सदस्यों में से 11 वाडॅ सदस्यों का हस्ताक्षर रजिस्टर में किया गया है जो जांच का विषय है किसी भी पदाधिकारी के द्वारा जांच किया जा सकता है।
जो योजना लागू किया गया है उसमें वार्ड सदस्य के परिजनों के द्वारा भी कार्य कराया जा रहा है ।
वहीं मुखिया पति नसरुद्दीन अंसारी ने बताया कि सभी बातें बेबुनियाद एवं झुठा है ,वे किसी भी वार्ड के महिला सदस्यों के साथ कोई ग़लत व्यवहार एवं गलत शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं किया है।वे किसी भी पदाधिकारी से जांच कराने को तैयार हैं।
इधर मुखिया ,मुखिया पति एवं पंचायत सचिव पर जांचों उपरांत कार्रवाई की मांग करने वालों में उप मुखिया लालती देवी, वार्ड सदस्य बिंदु देवी, फल देवी, पूनम देवी, पुष्पा देवी ,पुनीता देवी, मालती देवी,आइसा बीवी, आशा देवी, एवं सुनील सिंह का नाम शामिल है।