सगमा : वर्षों की तपस्या,संघर्ष एवं प्रतीक्षा के फलस्वरूप अयोध्या धाम में बनने वाले श्री राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम के मूर्त रुप का प्राण प्रतिष्ठा होना सुनिश्चित हुआ है।
इस पवित्र क्षण का साक्षी बनने हेतू श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के द्वारा देश के सभी सनातनियों को अच्छत एवं पत्रक विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में पूरे प्रखण्ड में अयोध्या से आई पूजित अक्षत का वितरण कार्य शुरू किया गया।
विश्वहिंदू प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश बैठा, ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत में विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में शहर से गांव तक लोगों को अयोध्या से आय हुई पूजित अक्षत और पत्रक को निमंत्रण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को प्रखंड में पूजित अच्छत पूजित अक्षत को वितरण देख जिसे लेकर हिंदू समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
और उन्होंने कहा की 15 जनवरी तक प्रखंड के प्रत्येक हिंदु घरों में पूजित अक्षत और पत्रक घरों में निमंत्रण दे दिया जाएगा। ओहि प्रखंड संजोजक श्याम बच्चन यादव सह संजोजक रामजन्म गुप्त ने कहा की के सभी सनातनी भाइयों को पूजित अच्छत एवं पत्रक देकर अयोध्या दर्शन हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है।
कहा कि वर्षों की तपस्या, संघर्ष एवं प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है।
और संजोजक ने कहा की जो रामभक्त अयोध्या नही जा सकते वे अपने नजदीकी मंदिरों मे ही 22 जनवरी को पूजा अर्चना व भजन कीर्तन का अयोजन कर सकते हैं।
इस पुनीत कार्य में रामानंद प्रजापति, बुल्लू यादव, अजीत कुमार बैठा, रामकेश बैठा, रजिंद्र बैठा,धर्मेंद्र चंद्रवंशी ,रामबचन यादव प्रदेशी चंद्रवंशी , मुनि राम, संजय भुइयां, टीमन भुइयां ,धर्मन यादव, सूरज कुमार, रामाकांत यादव, लाला यादव, अशोक बैठा, अखिलेश ठाकुर, प्रभुनाथ यादव, अजीत कुमार सहित विहित के अन्य सदस्य शामिल थे।